Kolkata News : कोलकाता में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक गिरोह ने व्यापारी के यहां की छापेमारी

Fake CBI Case
Kolkata News : In Kolkata, a gang raided a businessman by pretending to be CBI officers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:48 AM
bookmark
Kolkata News :  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने कथित तौर पर खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये व आभूषण अपने साथ ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Kolkata News :

भवानीपुर थाने में व्यापारी सुरेश वाधवा (60) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सात-आठ लोगों का एक समूह सोमवार सुबह करीब आठ बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित उनके घर पहुंचा और ‘‘छापेमारी’’ शुरू कर दी। वे सभी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे। वाधवा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, ‘‘ ये लोग तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के ‘स्टीकर’ लगे थे। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला वे अंदर घुस आए और मुझे कहा कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके ‘कार्ड’ दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।’’ व्यापारी ने दावा किया कि वे लोग 30 लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के गहने अपने साथ ले गए और उनसे कहा कि कुछ समय में ‘‘जब्त किए गए सामान की सूची’’ भेज दी जाएगी। वाधवा ने कहा, ‘‘ उन्होंने जब्त किए गए सामान की सूची मेरे घर पर ही बनाई लेकिन कहा कि उसे बाद में भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उनके कार्यालय में जल्द तलब किया जाएगा।’’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस डकैती के सिलसिले में हरिदेवपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो "गैरपेशेवर लोगों" द्वारा किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक वाहन का चालक था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने दावा किया कि वह वाहन का मालिक था, लेकिन उसने इसे किराए पर दिया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से वाहनों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इसमें शामिल लोगों का लगभग पता लगा लिया है और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पाएंगे।’’
अगली खबर पढ़ें

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने सूक्खू, अग्निहोत्री को विभाग आवंटित किए

1670991204
Himachal News : Himachal Pradesh Governor allots portfolios to Sukhu, Agnihotri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:49 PM
bookmark
Himachal News :  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभाग आवंटित किए हैं। एक आधिकारिक अधिसूचना में मंगलवार को बताया गया कि अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभागों को संभालेंगे जबकि मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक और अन्य ऐसे विभाग अभी अपने पास रखे हैं जिन्हें किसी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है। सुक्खू और अन्य सभी कांग्रेस विधायक शुक्रवार को राजस्थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो सकते हैं और इससे राज्य के नए मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो सकती है। सुक्खू ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस आलाकमान से विचार-विमर्श करने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और इसमें पेशेवर, युवा और सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीती हैं जिनमें से 10 सीट कांगड़ा, सात शिमला, चार-चार ऊना, सोलन और हमीरपुर में, तीन सिरमौर, दो-दो चंबा और कुल्लू तथा एक-एक सीट मंडी, बिलासपुर, किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति में जीती है। मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाना है।
अगली खबर पढ़ें

National Energy Conservation Day 2022: जानें क्या है इस दिन का महत्व?

Picsart 22 12 14 08 46 18 566
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:15 AM
bookmark
National Energy Conservation Day 2022: हर साल 14 दिसंबर को देश में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस दिन का बहुत अधिक महत्व है। ये विशेष दिन बिजली मंत्रालय के नेतृत्व में ऊर्जा साल 1991 से मनाया जा रहा है। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके और उन्हें इसका महत्व समझाया जा सके। अगर हर व्यक्ति इसका महत्व समझ जाएगा तो इससे बेहतर और आसान तरीका नहीं होगा उज्ज्वल भविष्य एवं हरित देश के लिए।

भारतीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का इतिहास-

2001 में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के द्वारा भारतीय ऊर्जा संरक्षण अधिनियम को लागू किया गया था। उस समय इसका ध्यान बस ऊर्जा संरक्षण के संबंध में नीतियों पर ही केंद्रित था। इसकी शुरुआत तभी हुई और तब से हर साल 14 दिसंबर को ये दिन (National Energy Conservation Day) मनाया जाता है। इस दिन अलग- अलग सम्मेलनों, कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

भारतीय ऊर्जा सरंक्षण दिवस का महत्व-

ये हम सभी जानते हैं कि ऊर्जा संरक्षण हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है। ये हम सबकी भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। हमें अपनी धरती को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें योगदान देना चाहिए। ये हम सभी ऊर्जा का संरक्षण करके ही कर सकते हैं। इस दिन (National Energy Conservation Day) को मनाने का मकसद बस यही है कि लोगों को आज के दिन का महत्व समझाया जा सके और उनमें इसको लेकर जागरूकता फैलाई जा सके। ताकि ऊर्जा का अंधाधुंध इस्तेमाल बंद करके लोग थोड़ा सावधानी से इसका प्रयोग करें।
National day of the horse 2022: जानिए क्या है इसका इतिहास, विशेषता एवं महत्व