New Parliament House : नई दिल्ली। आजाद भारत की एक शानदार पहचान बनने जा रही नई संसद अंदर से बेहद शानदार और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। केन्द्रीय विस्टा पुनर्विकास परियोजना का अंदर से फ़र्स्ट लुक केन्द्र सरकार ने जारी कर दिया है।
New Parliament House in India
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा-2019 में एक नई संसद भवन के निर्माण व नई दिल्ली में अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ राजपथ को पुर्नजीवित करने, प्रधानमंत्री के लिए नया कार्यालय और निवास की परियोजना प्रारंभ की।
नई संसद के निर्माण पर लगभग 971 करोड़ रूपये की लागत आई है। सेंंट्रल विस्टा के रीडिजाइन के वास्तुकार प्रभारी विमल पटेल हैं तथा इसके निर्माण का कार्य टाटा प्रोजेक्टस को साल-2020 में दिया गया था। इसे भूकंप प्रतिरोधी बनाया गया है।
अनुमान के मुताबिक 2026 तक लोकसभा में 888 सदस्यों के बैठने की आवश्यकता होगी। नई संसद में लोकसभा कक्ष में 888 सांसद तथा राज्यसभा कक्ष में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इमारत के बाकी हिस्सों में मंत्रियों के कमरे बनाए गए हैं।
KASHMIR NEWS: कश्मीर में बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
नए संसद भवन की आधारशिला बीते 10 दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। कोरोना महामारी के दौरान इसका निर्माण कार्य चलता रहा।
देशवासियों के लिए अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो गयी है। केन्द्र सरकार ने अंदर से इस शानदार संसद भवन का फस्र्ट लुक जारी कर दिया है। इन तस्वीरों में नई संसद, आधुनिक व शानदार दिख रही है।
नई संसद में बड़े हॉल, लाइब्रेरी और सुविधाजनक पार्किंग समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यहां आधुनिक संवैधानिक हॉल भी हैं। नई संसद में बैठक कक्ष और कार्यालय नवीनतम तकनीकों से लैस है। प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन की क्षत पर एक विशालकाय राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया था।
संभावना जताई जा रही है कि मार्च में नए संसद भवन का उदघाटन कर दिया जाएगा और यह नई संसद आजाद भारत की एक शानदार पहचान बनेगी।
Run for G-20 : रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में शहरवासियों ने लगाई दौड़
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida