Friday, 26 April 2024

अब 30 सितम्बर तक गाड़ियों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य

हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) को लेकर सरकार का रुख सख्त हो गया है। केंद्र सरकार ने 30 सितम्बर तक की…

अब 30 सितम्बर तक गाड़ियों में एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य

हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) को लेकर सरकार का रुख सख्त हो गया है। केंद्र सरकार ने 30 सितम्बर तक की आखिरी तारीख तय करते हुए कहा है कि इसके बाद अगर गाड़ियों पर एचएसआरपी नहीं लगा तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि यह सख्ती अभी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से ही शुरू की जाएगी।

गौरतलब हैकि सरकार ने एचएसआरपी को लेकर लोगों को बार-बार को आगाह करती आ रही है। कई बाद इसके लगवाने की समय-सीमा बढ़ाई भी गई। लेकिन ज्यादातर कार मालिकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसलिए यह तय किया गया है कि अब प्रशासन कार्रवाई करेगा और जिन वाहनों में यह प्लेट लगी नहीं मिलेगी,उन पर भारी जुर्माना किया जाएगा। फिलहाल एचएसआरपी लगवाने की पहल प्रशासन ने शुरू कर दी है। आंकड़े बताते हैं कि गाजियाबाद जनपद में 1 अप्रैल 2019 से पहले कुल 62,695 वाहन रजिस्टर्ड हैं,लेकिन अभी तक केवल तकरीबन 19 हजार वाहनों में ही यह प्लेट लगवाई गई है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 1 अप्रैल 2019 से पहले 7,77,091 वाहन रजिस्टर्ड हैं और इसमें से 2,20,473 पर एचएसआरपी लग चुकी है। बतादें कि भारत सरकार ने अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गई सभी गाड़ियों पर एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद देश भर में बड़ी संख्या में धड़ल्ले से गाड़ियां बिना एचएसआरपी लगवाए ही चल रही हैं।

Related Post