Thursday, 28 March 2024

ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली(चेतना मंच)। ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा नई…

ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली(चेतना मंच)। ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा नई दिल्ली स्थित होटल ली-मेरीडियन में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एम. सी. ग्रुप के सी. एम. डी. सुभाष अग्रवाल ने की और सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व निदेशक दीनदयाल अग्रवाल ने विषय प्रस्तुति की एवं स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष सरकार ने कहा कि जिस प्रकार आकाश गंगा में नक्षत्र होते है उसी की परिकल्पना में इस सभागार में उपस्थित लोगों को मैं देख रहा हूँ साथ ही यह कार्यक्रम तकनीकी क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा ऐसा मेरे विश्वास है। भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने भाषण में ब्लॉकचेन और सरकारी योजनाए एवं लघु उद्योग में ब्लॉकचेन तकनीक की उपयोगिता पर जरूरत बताई।

सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने सी. एस. आर. रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य सम्बन्धित किये गए कार्यों का उल्लेख किया साथ ही ब्लॉकचेन तकनीक का हेल्थकेअर सेक्टर में भूमिका का उल्लेख किया। इस अवसर पर भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योम्पो लोकनाथ शर्मा द्वारा सी. एस. आर. रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ब्लॉकचैन व्हाट्स इट आफर का वर्चुअल विमोचन किया एवं किताब के लेखक अजय शंकर सिंह एवं पंकज सोम चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान, मुकेश सिंघल, बी. पी. महाबर, ऋतुपर्ण सिंह, डॉ अमित जैन, आई. सी. आई. सी. आई. बैंक से संजय कुमार, विनीत माथुर, राजेश कुमार पाठक, डॉ आलोक पांडेय, सुबोध शर्मा, दीपक खंडूरी, जॉर्ज कुरुविल्ला, अतुल गुप्ता, संजय कुमार, बीरेंद्र सिंह, डॉ प्रवेश मेहरा, एस. के. सिन्हा, शैलेश विक्रम सिंह, शमशेर बहादुर, संजय माथुर, राजू सरन, अरिहंत जैन, संदीप एस. चौहान, ललित अरोरा, सी. ए. रवि सेठी, राहुल जिंदल, विनोद गोयल, हेमन्त बघेरिया, प्रमोद माहेष्वरी, रितेश अग्रवाल, के. एम. गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, पत्रकार अभिषेक गुप्ता, पत्रकार पुनीत गोस्वामी, पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय, पत्रकार ब्रह्मानन्द झा, अमित कुमार चौधरी, जुलेखा आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Related Post