Paresh Rawal News: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल के एक बयान ने गुजरात चुनाव में हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि परेश रावल ने कहा, “गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन वे सस्ते हो जाएंगे। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास दिल्ली की तरह रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? क्या आप बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’ उनके इस बयान से बयान से लोगों में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है।
Paresh Rawal News
वलसाड में आयोजित एक सभा के दौरान परेश रावल ने कहा कि गुजरात महंगाई बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन यह नहीं, जिस तरह से वे मौखिक गालियां देते हैं। उनमें से एक व्यक्ति को अपने मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है।
परेश रावल के मछली खाने वाले बंगालियों के मजाक और रोहिंग्याओं से जोड़ने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने पूछा कि क्या परेश रावल यह संकेत दे रहे हैं कि बीएसएफ और केंद्रीय गृह मंत्रालय ठीक से काम नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया कि बाबू भाई आप तो ऐसे ना थे। अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में प्रवेश कर रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि अमित शाह गृह मंत्री के तौर पर अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। परेश रावल क्या आर ये कहना चाहते हैं कि बीएसएफ वाले सीमा की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर कई लोग परेश रावल की फिल्मों को बैन करने और ना देखने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि परेश रावल ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें बंगाली लेखक या डायरेक्टर थे। लेकिन फिर भी वह ऐसी बातें कह रहे हैं।
Uttrakhand News: उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी विधयेक का संतों ने किया स्वागत
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।