Friday, 29 November 2024

Maruti Plant:पीएम मोदी ने बैटरी प्लांट की रखी आधारशीला, कार्यक्रम में शिंजो आबे को किया याद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 28 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर मारुति सुजुकी (Maruti Plant) इलेक्ट्रिक वाहन…

Maruti Plant:पीएम मोदी ने बैटरी प्लांट की रखी आधारशीला, कार्यक्रम में शिंजो आबे को किया याद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 28 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर मारुति सुजुकी (Maruti Plant) इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण संयंत्र और एक यात्री वाहन संयत्र वाली आधारशीला रखने का कार्य किया गया। मारुति सुजुकी द्वारा ईवी बैटरी निर्माण इकाई वाली स्थापना 7,300 करोड़ रुपये के निवेश से करना अहम होता है, वहीं हरियाणा में देखा जाए तो वाहन निर्माण इकाई का पहला चरण 11,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित करने का कार्य होना है।

गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में अपने संचालन के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सुजुकी (Maruti Plant) मोटर कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात-महाराष्ट्र बुलेट ट्रेन भी भारत-जापान दोस्ती का एक उदाहरण है।

टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक वाहनों को देखा जाए तो उसकी मदद से पेश होने वाले शोर-मुक्त अनुभव की तरफ इशारा करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दिया है कि ,’इलेक्ट्रिक वाहनों की चुप्पी देश में एक नई मूक क्रांति लाने का कार्य कर रही है।

पीएम मोदी ने पूर्व जापानी दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे को याद करते हुए कहा कि दोनों देशों (भारत और जापान) को एक साथ लाने के उनका प्रयास अतुल्य था। पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में गुजरात में 125 से अधिक जापानी कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र से लेकर जैव ईंधन क्षेत्र तक शामिल हैं।

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा में नई वाहन निर्माण इकाई राज्य में मारुति सुजुकी का तीसरा संयंत्र माना जा रहा है। कंपनी में देखा जाए तो अन्य दो प्लांट गुरुग्राम और मानेसर में शामिल हो चुका है। खरखोदा में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में संयंत्रों की स्थापना को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भूमि आवंटन के साथ मई 2022 में हरियाणा सरकार और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को लेकर करार किया कर दिया गया था।

मारुति सुजुकी ने नए प्लांट से उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वहीं कंपनी के पास लगभग 4 लाख कारों का आर्डर पेंडिंग रखा हुआ है। मारुति काफी समय पहले ही कारों की देर डिलीवरी से परेशान है लेकिन नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के लॉन्च होने के साथ बुकिंग करीब 1 लाख यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

Related Post