Friday, 8 November 2024

Political News: गृहमंत्री के इशारे पर दफ्तर में मीडिया को आने से रोक रही पुलिस: कांग्रेस

New Delhi : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ से पहले पार्टी ने आरोप लगाया कि…

Political News: गृहमंत्री के इशारे पर दफ्तर में मीडिया को आने से रोक रही पुलिस: कांग्रेस

New Delhi : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ से पहले पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस मीडिया को पार्टी मुख्यालय में आने से रोक रही है। पार्टी ने कहा कि इस प्रकार की ज्यादती नरेंद्र मोदी सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करती है। विपक्षी दल पार्टी प्रमुख से पूछताछ के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने वाला है और उसने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार की सुबह से दिल्ली पुलिस यकीनन केंद्रीय गृहमंत्री के आदेश से मीडिया को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी ज्यादती की उम्मीद की जा सकती थी और यह मोदी सरकार की मानसिकता प्रदर्शित करती है।

गौरतलब है कि ईडी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज पूछताछ करेगा। सोनिया के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए उनकी पार्टी की देशभर में प्रदर्शन की योजना है। इससे पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी पिछले माह ईडी पूछताछ कर चुका है। उस वक्त भी इसी प्रकार के देशभर में प्रदर्शन हुए थे।

Related Post