Saturday, 20 April 2024

Political News: प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल कराने पर सोनिया गांधी लेगी अंतिम फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी नेताओं के अलग-अलग मत हैं। वरिष्ठ नेताओं को…

Political News: प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल कराने पर सोनिया गांधी लेगी अंतिम फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी नेताओं के अलग-अलग मत हैं। वरिष्ठ नेताओं को ऐतराज हैकि किसी बाहरी व्यक्ति को अतिमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं सौंपी जानी चाहिए। जबकि कुछ नेताओं का मानना है कि प्रशांत को आजमाया जाना चाहिए।इसके बाद अब यह मामला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पहुंच गया है। जल्द ही वे इस मामले में फैसला कर सकती हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं खासकर जी-23 के ऐतराज को खारिज कर दिया है। क्योंकि इन नेताओं ने प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देने पर तो ऐतराज किया,लेकिन पार्टी कैसे इस बुरे दौर से उबरेगी,इसको लेकर कोई कार्ययोजना नहीं दिया। इसके अलावा ऐतराज करने वाले ज्यादातर नेता चुनावी राजनीति में खुद ही मात खाए हुए लोग हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर को लेकर चल रही उहापोह जल्द ही खत्म हो जाएगी। सूत्र बताते हैंकि उनका कांग्रेस में शामिल होना तकरीबन तय है। उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी,यही तय किया जाना बाकी है। इसी मुद्दे पर सोनिया गांधी पार्टी के वफादार नेताओं से सलाह-मशविरा कर रही हैं। बतादें कि अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी में एक बड़े रणनीतिकार कमी हो गई है। वहीं चुनावी रणनीतिकार के रूप में किशोर की धाक जम चुकी है। हाल के पश्चिमबंगाल में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद कई राज्यों से उन्हें काम करने का प्रस्ताव मिला है। लेकिन वे अब व्यावसायिक न होकर किसी पार्टी में शामिल होकर काम करना चाहते हैं।

Related Post