Azam Khan News : अपने अकाट्य तर्कों और तल्ख टिप्पणियों के लिए मशहूर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य मो आजम खां (Azam Khan) सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे। जहां आजम खान ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समक्ष विधायक के तौर पर शपथ ली। इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम ने भी विधायक के तौर पर शपथ ली।
Azam Khan News
आपको बता दें कि पूर्व संसदीय कार्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां पिछले 27 महीनों से जेल में थे। जिस कारण वह 18वीं विधानसभा के किसी कार्यक्रम में अब तक शामिल नहीं हो सके है। वह हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल से जमानत पर छूटे हैं। अब वह अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। आजम खां रामपुर शहर और अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक है। अब्दुल्ला नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन में भी नहीं शामिल हो सके थें।
भ्रष्टाचार समेत विभिन्न आरोपों में करीब ढाई साल तक जेल में बंद रहने के बाद हाल में जमानत पर रिहा हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक आजम खां ने रविवार को कहा कि वह सोमवार को शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेंगे। मोहम्मद आजम समाजवादी पार्टी से नाराज बताए रहे हैं। उन्होंने रविवार को समाजवादी पार्टी विधानमंड़ल दल की लखनऊ में हुई बैठक में हिस्सा नहीं लिया। हांलाकि उसकी एक वजह स्वास्थ उनका बिगडता स्वास्थ्य भी है। समाजवादी पार्टी ने भी इस बात का दावा किया है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस बैठक में शिरकत नहीं की।
सपा से नाराजगी के सवाल पर आजम खां ने तंज भरी मुस्कान के साथ मीडिया को जवाब दिया ‘मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मेरी किसी से नाराजगी की हैसियत नहीं है। नाराज होने के लिये कोई आधार चाहिये। मैं तो खुद ही निराधार हूं। गौरतलब है कि आजम खां भ्रष्टाचार समेत अनेक अन्य आरोपों में दर्ज 89 मुकदमों में पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे।