Chandigarh : चंडीगढ़। कोई व्यक्ति कितना क्रूर हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना अब बेहद मुश्किल है। मौजूदा समय में हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे हर किसी का दिल दहल जा रहा है। ऐसी ही एक घटना पंजाब के जालंधर जिले के महितपुर में सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर को जिंदा जला दिया। आरोपी ने सोमवार की देर रात उस वक्त कमरे में आग लगाई, जब पूरा परिवार सो रहा था। उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी कमरे में ही जिंदा जल गए। मरने वाले 2 बच्चों की उम्र 5 और 7 साल है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपती के बीच घरेलू कलह थी। आरोपी काली सिंह खुरशैदपुरा गांव का निवासी है। एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि हत्या का आरोपी दामाद फरार है। जिले में सभी जगह नाकेबंदी कर दी गई है।
Punjab News :
जानकारी के मुताबिक काली सिंह की शादी बीटला गांव के सुरजन सिंह की बेटी परमजीत कौर के साथ हुई थी। काली सिंह नशे का आदी है, जिस वजह से पत्नी परमजीत कौर नाराज होकर बच्चों को लेकर मायके के गांव बीटला आ गई थी। बीती रात पति काली सिंह उसे लेने बीटला पहुंचा था। पति काली ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया। जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो उसने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। इसके बाद उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस हादसे में काली सिंह की पत्नी, बेटी अर्शदीप कौर, बेटा गुरमोहल सिंह, सास जोगिंदरो और ससुर सुरजन सिंह की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद काली सिंह चिल्लाने लगा और कहने लगा कि आग उसी ने लगाई है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, मगर इससे पहले ही काली सिंह वहां से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Punjab News :
मौत से पहले काली सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने अपने बयान में कहा कि रात को घर पर काली आया था। उसके साथ तीन लोग और भी थे। काली और एक अन्य व्यक्ति घर के अंदर घुसे और दरवाजा बंद करके बाहर खड़े हो गए। काली कहने लगा कि अज्ज तुहानूं अग्ग ला के साड़ देणा। अज्ज तुहानूं साड़ के कम खत्म कर देणा (आज सभी को जला कर काम खत्म कर दूंगा)। काली ने पेट्रोल डालकर सभी को आग लगा दी। परमजीत ने काली के साथियों के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।