Sunday, 30 June 2024

कतर की कोर्ट ने 8 भारतीयों को सुनाई सजा ए मौत

New Delhi। कतर देश से भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। कतर की एक अदालत ने नेवी…

कतर की कोर्ट ने 8 भारतीयों को सुनाई सजा ए मौत

New Delhi। कतर देश से भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। कतर की एक अदालत ने नेवी के आठ पूर्व अफसरों को सजा ए मौत सुनाई है। कतर की अदालत द्वारा दिए गए इस फैसले के बाद भारत सरकार ने हैरानी जताई है। सरकार ने कहा कि कतर में फंस भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारत सरकार द्वारा सभी कानूनी विकल्पों की तलाश की जा रही है।

New Delhi News

गुरुवार, 26 अक्टूबर को भारत सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि “हमें जानकारी मिली है कि कतर की एक अदालत ने अल दहरा कंपनी में काम कर रहे भारत के 8 पूर्व नेवी ऑफिसरों के गिरफ्तार किए जाने के मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने इन नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है। मौत की सजा के फैसले से हम हैरान हैं और फैसले की डिटेल्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के भी संपर्क में हैं। भारतीय नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी विकल्पों की तलाश की जा रही है।

भारत सरकार के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि हम इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं। हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। कतर की अदालत के इस फैसले को हम वहां के अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे। मामले की गंभीरता और जरूरी गोपनीयता को देखते हुए इस समय इस पर कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

डॉ विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS पर सरकार की टेढ़ी नजर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post