Friday, 25 October 2024

सलमान खान की सुरक्षा में पुलिस का बड़ा एक्शन, धमकी देने वाला गिरफ्तार

Salman Khan : काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से…

सलमान खान की सुरक्षा में पुलिस का बड़ा एक्शन, धमकी देने वाला गिरफ्तार

Salman Khan : काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी है। हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले एक शख्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भाईजान से मांगी थी फिरौती

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी गई थी, जहां आरोपी ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया था। आरोपी ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन बाद में उसने माफी मांग ली थी।

हेल्पलाइन नंबर पर दी धमकी

बॉलीवुड एक्टर को चेतावनी दी गई थी अगर उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मामले को सुलझाने के लिए 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनका हाल भी मारे गए मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर 17 अक्टूबर को आया था। आरोपी ने अपने मैसेज में लिखा था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।’ हालांकि, उसी हेल्पलाइन नंबर पर एक और मैसेज आया, जिसमें दावा किया गया था कि पहला वाला मैसेज गलती से भेजा गया था।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। Salman Khan

लॉरेंस की धमकियों से नहीं डरे भाईजान, सिंघम अगेन में दिखाएंगे कमल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post