अब साइबर अपराधी की खैर नहीं, भारत सरकार ने कर ली बड़ी तैयारी

साइबर अपराधी को सबक सिखाएगी
Cyber Crime
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Apr 2024 08:40 PM
bookmark
Cyber Crime : टेक्नोलॉजी के इस दौर में ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराधी (Cyber Criminals) कई अनोखे तरीके अपनाकर चंद मिनटों में आपको झांसे में ले सकते हैं। साइबर अपराधी ज्यादातर उन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो कम पढ़े-लिखे होते हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे online fraud को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने साइबर अपराधियों को सबक सिखाने की बड़ी तैयारी कर ली है।

Cyber Crime 

भारत में तेजी से बढ़ रहे online fraud ने हर किसी को परेशान कर रखा है। अधिकतर लोग साइबर अपराधी के सिकंजे में आसानी से फंस जाते हैं जिसके बाद अपराधी सीधे लोगों को धमकाकर उनसे पैसे हड़पने लगते हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए भारत सरकार ने अपराधियों को सबक सिखाने की प्लानिंग कर ली है। दरअसल गृह मंत्रालय ने SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज और टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर फुलप्रूफ प्लान बनाने का फैसला लिया है। इन सभी स्टेकहोल्डर्स ओटीटी स्कैम (OTP Scam) की मदद से बैंकिंग सेक्टर पर होने वाले साइबर अटैक (Cyber Attack) पर लगाम लगाएं जाएंगे।

लोकेशन के आधार पर होगी Scam की पहचान

जानकारी के मुताबिक फिलहाल अपराधियों को सबक सिखाने के लिए तैयार किए गए सॉल्यूशन की टेस्टिंग की जा रही है। यह सॉल्यूशन बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में ग्राहकों के रजिस्टर्ड अड्रेस के लोकेशन और OTP डिलीवर होने के लोकेशन के आधार पर Scam की पहचान करेगा। रिपोर्ट की मानें तो भारत में पिछले वित्त वर्ष 2023 में 302.5 बिलियन यानी 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक फ्रॉड (Bank Fraud) रिकॉर्ड किए गए हैं। हालांकि यह वित्त वर्ष 2021 के 1.3 ट्रिलियन रुपये के मुकाबले बेहद कम है। अगर बात करें पिछले एक दशक की तो 1 जून 2014 से लेकर 31 मार्च 2023 तक भारतीय बैंकों में 65,017 फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं। Cyber Criminals UPI स्कैम, क्रेडिट कार्ड स्कैम, OTP स्कैम, नौकरी के नाम पर स्कैम, डिलीवरी स्कैम आदि के जरिए लोगों को चूना लगाकर बड़े ही आसानी से उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।

Cyber Fraud को रोकने की तैयारी

भारत सरकार द्वारा OTP Scam पर लगाम लगाने के लिए जिस सॉल्यूशन पर काम किया जा रहा है वो बैंक अकाउंट होल्डर्स (Bank Account Holders) के रियल टाइम लोकेशन के आधार पर फिशिंग के लिए अलर्ट जारी करेगा। जिसके कारण रिमोट लोकेशन से किए जाने वाले फ्रॉड की पहचान की आसानी से की जा सकेगी। इस सॉल्यूशन के लिए SBI Card और टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है। खाता धारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के रियल टाइम लोकेशन को इस सॉल्यूशन द्वारा डिटेक्ट कर लिया जाएगा। जैसे ही Cyber Criminal ग्राहकों के डिवाइस की लोकेशन और OTP चुराने की कोशिश करेंगे या उनमें कोई अंतर दिखेगा। वैसे ही ग्राहकों को तुरंत फिशिंग अलर्ट (Phishing Alert) मिल जाएगा, जिसके चलते भारत में तेजी से होने वाले साइबर फ्रॉड को रोका जा सकेगा।

Criminals चाहकर भी नहीं कर सकेंगे फ्रॉड

भारत सरकार (Indian Government) द्वारा तैयार किया जा रहा यह सॉल्यूशन न सिर्फ ग्राहकों को Phishing का अलर्ट भेजेगा, बल्कि पहले भेजे हुए ओटीपी को ब्लॉक करने का भी काम करेगा। जिससे अगर साइबर अपराधियों के हाथ पेमेंट करने के लिए OTP लग भी जाती है तो भी वो Fraud नहीं कर पाएंगे। Cyber Crime

सावधान : साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचें, वरना हाथ मलते रह जाएंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए सस्ते OTT प्लान, यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले

Jio
Jio Cinema Plans
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:34 AM
bookmark
Jio Cinema Plans: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। अब रिलायंस जियो नए कदम की ओर बढ़ रहा है। दरअसल रिलायंस जियो अब OTT सेगमेंट में अपनी धाक जमाने की पूरी प्लानिंग कर रहा है। जियो अपने यूजर्स के लिए दो नए एड-फ्री प्लान्स लेकर आया है।

Jio Cinema Plans

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने आपको भरपूर मनोरंजन देने के लिए दो नए एड-फ्री प्लान्स को लॉन्च कर दिए है। जो Jio Cinema Premium Plans है और एक महीने की वैलिडिटी के साथ उतारे हैं और ये प्लान्स आप लोगों को 51 फीसदी की भारी छूट के मिलेगी।

जियो ने दिए खास प्लान

वहीं इस प्लान की कीमत की बात करें तो पहल 29 रुपये का प्लान है और दूसरे 89 रुपये का है। दोनों ही प्लान्स की कीमत में अगर फर्क है तो उनके बेनिफिट्स में भी अंतर मिलेगा। आइए आपको एक-एक कर दोनों ही Jio Cinema Plans के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारें में..

Jio Cinema Premium 29 Plan

दरअसल 29 रुपये वाले प्लान की खास बात यह है कि इस प्लान को खरीदने के लिए आपको वीडियो स्ट्रीमिंग करते वक्त एड्स नहीं नजर आएंगे। इसके अलावा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान को एक बार में केवल एक ही डिवाइस में एक्सेस कर सकते है। 29 रुपये और 30 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से अगर देखा जाए तो 1 दिन के लिए 1 रुपये खर्च करने पड़ रहे है।

Jio Cinema Plans

Jio Cinema 89 Plan

वहीं जो यूजर्स 89 रुपये वाला जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते है तो उन्हें बेनिफिट्स तो 29 रुपये वाले प्लान वाले ही मिलेंगा। लेकिन अंतर बस इतना है कि प्रीमियम कंटेंट को आपकी फैमिली के चार मेंबर्स एन्जॉय कर सकते हैं। यानी इस प्लान से आप चार अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट करके जियो सिनेमा का प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे। ये प्लान भी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर इन प्लान्स के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स 4k तक की क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम देख सकते है। इसी के साथ फेवरेट कंटेंट को डाउनलोड कर बाद में देखने का भी ऑप्शन आएगा।

Jio Cinema को टक्कर देते हैं ये OTT प्लेयर्स

आपको बता दें कि Amazon Prime Video के मंथली प्लान की कीमत 299 रुपये है। वहीं Netflix Premium Plan की कीमत 649 रुपये है। अमेजन और नेटफ्लिक्स के अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार के प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसके लिए हर महीने 299 रुपये खर्च करने होंगें। Jio Cinema Plans

जारी हुआ जेईई मेन 2024 सत्र 2 का रिजल्ट, 56 छात्रों ने हासिल की 100 परसेंटाइल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

वॉट्सऐप पर आ रहा है मजेदार फीचर, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे ये काम

WhatsApp 2
Favorite Contacts Feature
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:24 AM
bookmark
Favorite Contacts Feature:  आजकल हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसे में वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। इस नया फीचर अब फेवरेट कॉन्टैक्ट्स का जुड़ने वाला है। जो आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स के मैसेज आप तक सबसे पहले पहुंचाएगा। क्योंकि चैट लिस्ट में बहुत से ऐसे मैसेजेस होते हैं, जो नीचे चले जाते हैं। इनसे दोबारा बातचीत करने के लिए हमें नाम लिखकर दोबारा सर्च करना पड़ता है। वॉट्सऐप का ये नया फीचर आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।

वॉट्सऐप के नए फीचर में क्या है खास?

आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नये फीचर के बारे में ताजा जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि वॉट्सऐप सेटिंग्स मेनू के अंदर एक Favourites टैब जोड़ने की तैयारी है। यह फीचर एंड्रॉयड 2.24.7.18 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया है। इस फीचर सेटिंग ऑप्शन अकाउंट और प्राइवेसी ऑप्शन के बीच नजर आएगा। जब आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो एक नई स्क्रीन खुलेगी। इस नई स्क्रीन में आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को एक साथ जोड़ सकते है। इस तरह जब भी आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट का मैसेज आएगा तो वो तुरंत आपके पास पहुंच जाएगा। Favorite Contacts Feature

दूसरे फीचर के बारे में भी दी जानकारी

दरअसल इससे पहले अपनी दूसरी रिपोर्ट में WabetaInfo ने अन्य फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप ने एक नया फीचर रोल-आउट करने की तैयारी में है, जिसका नाम चैनल अपडेट फॉर्वेडिंग है। अभी तक व्हाट्सऐप चैनल में आए किसी भी अपडेट को फॉरवर्ड करने के लिए यूज़र्स को उसे सिलेक्ट करके ऊपर पर मौजूद बार मेन्यू से फॉरवर्ड का आइकन पर जाना पड़ता था, जिसमें आपका ज्यादा वक्त बर्बाद होता था, इसलिए कई यूज़र्स चैनल में आने वाले अपडेट को फॉरवर्ड नहीं करते है। इसी समस्या का समाधान ढूंढते हुए व्हाट्सऐप ने नया निकला है। बता दें कि फिलहाल इस फीचर का एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.24.9.24 रोलआउट किया गया है। इसका मतलब है कि इस वक्त यह फीचर एंड्रॉयड वर्ज़न के बीटा यूज़र्स के लिए काम कर रहा है। टेस्टिंग को पूरा करने के बाद ही इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए रिलीज होगा। Favorite Contacts Feature

चिलचिलाती गर्मी से परेशान यूपी के छात्रों को मिली बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।