Sunday, 19 May 2024

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या, तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला

Jammu and Kashmir / श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस हेड-कॉन्स्टेबल गुलाम मोहम्मद डार…

जम्मू-कश्मीर :  बारामूला में आतंकियों ने पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या, तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला

Jammu and Kashmir / श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस हेड-कॉन्स्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने जिले के वेलू क्रालपोरा में गुलाम मोहम्मद डार पर उनके आवास के पास गोलीबारी की। डार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला

तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला था। इसे पहले रविवार को आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी थी। वहीं सोमवार को यूपी के एक मजदूर मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुकेश एक सेब के बगीचे में काम करते थे।

इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज किया गया

आतंकियों द्वारा एक के बाद एक किए गए लक्षित हमलों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हेड-कॉन्स्टेबल गुलाम मोहम्मद डार की हत्या के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाशी अभियान जारी है।

कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करता हूं : महबूबा मुफ्ती

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने डार के निधन पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”कुछ ही दिनों में हम लक्षित हत्याओं में दुर्भाग्यपूर्ण वृद्धि देख रहे हैं। मैं इनमें से प्रत्येक कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करता हूं। गुलाम मोहम्मद डार के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्हें आज तंगमार्ग में गोली मार दी गई।”

आतंकवादियों को खत्म करने की लड़ाई जारी रहेगी : भाजपा

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने ताजा हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “कायरों की तरह आना और एक निहत्थे पुलिस वाले पर गोली चलाना कोई बहादुरी नहीं है। सभी आतंकवादियों को खत्म करने की लड़ाई जारी रहेगी और वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकी जाएगी।

बड़ी खबर : सचिन पायलट का घट टूट गया, सारा अब्दुल्ला से हो गया तलाक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post