Thursday, 12 June 2025

पत्नी सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म, मेघालय पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Sonam Raghuvanshi :  राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब लगभग सुलझती दिख रही है। मेघालय पुलिस की जांच में…

पत्नी सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म, मेघालय पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Sonam Raghuvanshi :  राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब लगभग सुलझती दिख रही है। मेघालय पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । राजा की पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है। इस केस में पांच अभियुक्तों को नामजद किया गया है, जिनमें से दो—सोनम और राज कुशवाहा—मुख्य भूमिका में बताए गए हैं।

पुलिस ने बुधवार दोपहर को सभी पांच आरोपियों को शिलॉन्ग की जिला अदालत में पेश करेगी। इस दौरान पुलिस अदालत से दस दिन की हिरासत रिमांड की मांग करेगी ताकि आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर तथ्यों का और सत्यापन किया जा सके।

SIT जांच से खुली साजिश की परतें

शिलॉन्ग के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने बताया कि केस की जटिलता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई थी, जिसने डिजिटल डेटा, कॉल रिकॉर्ड्स और घटनास्थल के विश्लेषण से एक स्पष्ट तस्वीर सामने रखी। उन्होंने कहा, “शुरुआत में कई भ्रम फैलाए गए—कभी इसे अपहरण बताया गया, तो कभी लूट की कहानी बनाई गई। यहां तक कि पीड़ित परिवार भी इसी गलतफहमी में था। लेकिन सबूत साफ तौर पर दर्शाते हैं कि सोनम खुद वारदात के बाद सुरक्षित लौट गई थी।”

जांच में पता चला है कि सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के बहाने बुलाया था। यहां तक पहुंचने के दो रास्ते हैं—एक आसान और दूसरा कठिन। पुलिस के अनुसार, सोनम ने जानबूझकर कठिन और सुनसान रास्ता चुना, जहां साजिश को अंजाम देना आसान था। पूछताछ में सोनम ने यह बात स्वीकार भी की है कि वह इस हत्या की साजिश में न सिर्फ शामिल थी, बल्कि उसका नेतृत्व भी उसी ने किया।

प्रेम-प्रसंग की ओर इशारा कर रही जांच

फिलहाल पुलिस को इस पूरे प्रकरण में ‘लव एंगल’ की गंध मिल रही है। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के साथ सोनम के संबंध इस अपराध के पीछे मुख्य कारण माने जा रहे हैं। दोनों के बीच के समीकरणों की भी जांच की जा रही है। मंगलवार को सोनम का भाई राजा रघुवंशी के परिजनों से मिलने पहुंचा। उसने बयान दिया कि “राज कुशवाहा हमारे यहां सिर्फ मजदूरी करता था, वह अनपढ़ है। हमें इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि हमारे ही घर से कोई इतना बड़ा धोखा दे जाएगा।  Sonam Raghuvanshi

सियासत, रोमांस और पिटाई, वक्त से पहले आ रही है फुलेरा की ‘पंचायत 4’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post