Ajab Gajab ठरकी बिजली मिस्त्री, प्रेमिका के लिए काटता है बार बार बिजली, हुआ ये अंजाम

Bihar
Ajab gajab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:37 PM
bookmark

Ajab Gajab : कहते हैं कि सच्चा प्रेम पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। (Ajab Gajab) और यदि बात प्रेमिका से मिलने की हो तो इसके लिए प्रेमी अंगारों के दरिया पर भी चलने को तैयार हो जाता है। अब बिहार के इस ठरकी बिजली मिस्त्री को ही देखिए। यह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव की बिजली को बार बार काट देता था, ताकि गांव वाले उसे बिजली ठीक करने के लिए बुलाए और वह अपनी प्रेमिका से मिल सके।

Ajab Gajab News

मामला बिहार के पूर्णिया जिले के गणेशपुर गांव का है। यहां के गांव वालों ने एक ऐसे बिजली वाले को पकड़ा है, जो लाइन यानि खंभे पर चढ़कर गांव की बिजली को बार बार काटता है।

मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस भी इस इलेक्ट्रीशियन ने गांव की बिजली काट दी। तभी कुछ गांव वालों ने उसे बिजली काटते हुए देख लिया। बिजली काटने के बाद वह जैसे ही खंभे से नीचे उतरा तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरु कर दी। पिटाई करने के बाद गांव वालों ने इलेक्ट्रीशियन युवक का सिर मुंडवा दिया गया और सजा के तौर पर सड़क पर पैरेड कराई गई।

>>

UP News : कौन होगा उत्तर प्रदेश का अगला DGP? ये नाम चल रहे आगे

बाद में मामला जब गांव के सरपंच के पास पहुंचा तो युवक ने पंचायत ने बताया कि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता है। वह बार बार बिजली इसलिए काटता था, ताकि उसे प्रेमिका से मिलने के बहाना मिल जाए और उस पर कोई शक भी न कर सके। युवक की बात सुनकर पंचायत ने उस लड़की को बुलवाया, जिससे वह प्रेम करता था। दोनों की बात सुनने के बाद पंचायत में प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी गई।

अगली खबर पढ़ें

Ujjain News देसी शराब के दो पव्वे पीने पर भी नहीं चढ़ा नशा तो उठाया यह कदम

Ujjain news
Ujjain News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 May 2022 07:50 PM
bookmark

Ujjain News : क्या आप शराब पीने के शौकिन हैं और यदि आप शराब (Ujjain News) का सेवन करते हैं और सरुर नहीं बनता है तो आप क्या करते हैं। यकीनन दूसरा पैग गटक जाएंगे। लेकिन मध्य प्रदेश में एक शख्स शराब की पूरी बोलत गटक गया, लेकिन इसके बाद भी उसे शराब ने अपना असर यानि नशा नहीं हुआ। दो पव्वे शराब का सेवन करने के बाद नशा न होने पर इस शख्स ने ऐसा काम किया है, जो शायद बहुत कम ही लोग करते हैं। आइए जानते हैं इस शख्स ने क्या किया...

Ujjain News / Ajab Gajab

मामला मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन का है। यहां के बहादुर गंज निवासी शराब के शौकीन लोकेंद्र सेठिया ने 12 अप्रैल को क्षीरसागर नामक क्षेत्र में स्थित शराब की एक दुकान से देसी शराब के चार पव्वे शराब खरीदी। लोकेंद्र ने नशा करने के लिए पहले पव्वे का सेवन किया, लेकिन उसे नशा नहीं हुआ तो दूसरे पव्वे का सेवन किया। दो पव्वे शराब का सेवन करने के बाद भी जब लोकेंद्र को नशा नहीं हुआ तो उसका माथा ठनक गया। वह दुकानदार के पास पहुंचा और मिलावटी शराब बेचने का आरोप लगाते हुए शिकायत की तो दुकानदार ने उसे दुकान से भगा दिया।

इसके बाद लोकेंद्र ने वह कदम उठाया, जो बहुत कम शराबी ही उठाते हैं। लोकेंद्र ने बताया कि दो पव्वे देसी शराब सेवन करने के बाद भी उसे जब नशा नहीं हुआ तो उसके पास बचे दो पव्वों की सील नहीं खोली और उन्हें सुरक्षित रख लिया। इसके बाद उसने उज्जैन के एसपी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और आबकारी विभाग से शिकायत कर दी।

इस मामले में आबकारी अधिकारी रामहंस का कहना है कि अभी तक शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत मिलते ही संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Car Modify to Helicopter- 3.5 लाख खर्च कर शख्स ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर

Picsart 22 04 22 15 10 03 755
कार बनी हेलीकॉप्टर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Apr 2022 08:46 PM
bookmark
Car Modify to Helicopter- भारतीय और उनका जुगाड़ पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय अपनी चाहत व सपने को पूरा करने के लिए जुगाड़ लगाने में माहिर होते हैं। इसका ताजा और जीता जागता उदाहरण पेश किया है बिहार राज्य के दिवाकर कुमार ने। बिहार राज्य के खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने अपनी कार को मॉडिफाई करके ऐसा रूप दे दिया है जिसे देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल होगा। दिवाकर ने अपने जुगाड़ी दिमाग को चला कर अपनी कार को हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया है।

यूट्यूब पर वीडियो देख दिमाग में ये कारनामा करने का आया ख्याल -

दिवाकर के मुताबिक उन्हें अपनी कार को हेलीकॉप्टर का रूप (Car Modify to Helicopter) देने का आईडिया यूट्यूब का वीडियो (Youtube video) देखकर आया। हालांकि यह कारनामा करने के लिए उन्हें काफी पैसे भी खर्च करने पड़े दिवाकर के मुताबिक कार का मॉडिफिकेशन एक हेलीकॉप्टर (Car Modify to Helicopter) के रूप में करने में उन्हें लगभग 3.50 लाख रुपए खर्च करने पड़े। अब इनकी कार एक हेलीकॉप्टर की तरह दिखती है और जब सड़कों पर चलती है तो ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर ही सड़क पर चल रही है। इनका यह कारनामा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Covid Symptoms in kids- बच्चों में दिखे ये लक्षण तो हो जाए तुरंत सतर्क

हेलीकॉप्टर रूपी कार का इस्तेमाल होगा यहां -

दिवाकर कुमार का प्लान है कि वह अपनी हेलीकॉप्टर रूपी कार का इस्तेमाल स्पेशल ऑकेजन के लिए करेंगे। वह चाहते हैं कि लोग शादियों में इस कार की बुकिंग करें। दिवाकर शादियों में दूल्हे को ले जाने के लिए ही इस कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं।