प्यार में अंधी पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति को जिंदा जलाया

जिंदगी से लड़ते हुए पति ने 5वें दिन अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है जो थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार, सन्नी की बीवी अंकिता का प्रेम-प्रसंग अय्यूब नाम के युवक से चल रहा था। जिससे कई बार फोन पर बात करते समय सन्नी ने अंकिता को टोका भी था। सन्नी के रोकने-टोकने पर अंकिता गुस्से से तिलमिला जाती थी जिसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। आए दिन झगड़े होने के कारण अंकिता अपने मायके गढ़ी कांगरान आ गई थी।
कब दिया गया घटना को अंजाम?
सन्नी के परिजनों के मुताबिक, 22 जुलाई 2025 को सन्नी घर से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकला था। जब वह दोघट क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहुंचा तो उसके ससुराल पक्ष के लोग और उसकी बीवी का प्रेमी अय्यूब वहां पहुंचा और उसे अपने साथ ले गए फिर अय्यूब ने उसी की बीवी और सास के सामने पैट्रोल डाला और आग लगा दी। इसकी सूचना सन्नी के परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते दिल्ली सफदरगंज भेज दिया। जहां 5 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए सन्नी ने दम तोड़ दिया।यह भी पढ़े: गर्दन से बहता रहा खून फिर भी बाइक दौड़ाता रहा शख्स, देखें वीडियो
परिजनों ने थाने में काटा हंगामा
वहीं सन्नी का शव लेकर रविवार देर रात परिजन थाने पहुंचे। शव आने की सूचना गांव के लोगों को मिली तो भारी संख्या में गांव के लोग थाना रमाला पहुंच गए और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप धरना देने लगे। वहीं पर परिजनों ने शव को भी रखा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर परिजन माने। जिसके बाद शव लेकर घर चले गए। Uttar Pradesh Samacharअगली खबर पढ़ें
जिंदगी से लड़ते हुए पति ने 5वें दिन अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है जो थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार, सन्नी की बीवी अंकिता का प्रेम-प्रसंग अय्यूब नाम के युवक से चल रहा था। जिससे कई बार फोन पर बात करते समय सन्नी ने अंकिता को टोका भी था। सन्नी के रोकने-टोकने पर अंकिता गुस्से से तिलमिला जाती थी जिसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। आए दिन झगड़े होने के कारण अंकिता अपने मायके गढ़ी कांगरान आ गई थी।
कब दिया गया घटना को अंजाम?
सन्नी के परिजनों के मुताबिक, 22 जुलाई 2025 को सन्नी घर से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए निकला था। जब वह दोघट क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहुंचा तो उसके ससुराल पक्ष के लोग और उसकी बीवी का प्रेमी अय्यूब वहां पहुंचा और उसे अपने साथ ले गए फिर अय्यूब ने उसी की बीवी और सास के सामने पैट्रोल डाला और आग लगा दी। इसकी सूचना सन्नी के परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते दिल्ली सफदरगंज भेज दिया। जहां 5 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए सन्नी ने दम तोड़ दिया।यह भी पढ़े: गर्दन से बहता रहा खून फिर भी बाइक दौड़ाता रहा शख्स, देखें वीडियो
परिजनों ने थाने में काटा हंगामा
वहीं सन्नी का शव लेकर रविवार देर रात परिजन थाने पहुंचे। शव आने की सूचना गांव के लोगों को मिली तो भारी संख्या में गांव के लोग थाना रमाला पहुंच गए और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप धरना देने लगे। वहीं पर परिजनों ने शव को भी रखा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर परिजन माने। जिसके बाद शव लेकर घर चले गए। Uttar Pradesh Samacharसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







