Site icon चेतना मंच

आज का समाचार 7 जनवरी 2024 : नोएडा का मिली 5 स्टॉर रैंकिंग, ईरानी महिला की हत्या

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग एंड हैप्पी संडे। आप सभी सुधी पाठक स्वस्थ रहें, मस्त रहें। आपके अपने नोएडा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टॉर रैंकिंग मिली है। यह इस बात का प्रमाण है कि आप सभी के सहयोग से नोएडा साफ एवं स्वच्छ है। अब थोड़ा सा ध्यान स्वास्थ्य पर दिया जाना, वह इसलिए कि यहां का वायु प्रदूषण अभी भी बरकार है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के दिशा निर्देशों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है, लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एनजीटी के दिशा निर्देशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आज की प्रमुख खबरें …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा शहर के खाते में आई एक और बड़ी उपलब्धि, मिली 5 स्टॉर रैंकिंग

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नोएडा को 5 स्टॉर रेंकिंग हासिल हुई है। इस उपलब्धि के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम. ने नोएडावासियों को बधाई दी है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा में ईरानी महिला की चाकू घोपकर निर्मम हत्या, 4 हिरासत में

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 116 में शुक्रवार की रात हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी रिश्तेदार महिला की चाकू घोपकर हत्या कर दी। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये पर रह रहे हैं। इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ें

3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए यह खबर काम की खबर है। जो लोग पूरी तरह से सरकारी बिजली पर डिपेंड रहते हैं, उन्हें रविवार को अपने काम के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ सकता है, क्योंकि रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दिनभर बिजली नहीं ​आएगी। पूरी खबर पढ़ें

4. सोच समझकर सड़कों पर निकले वाहन लेकर, नोएडा पुलिस ने चलाया है स्पेशल अभियान

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इन दिनों एक स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को न केवल सबक सिखाने का काम किया जा रहा है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा के इन जगहों पर वाहनों की No Entry, शॉपिंग करने वालों को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शॉपिंग करने के लिए जाने वाले लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। खरीदारों को बाजार में ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा। जो लोग कार लेकर खरीदारी करने के लिए जाते हैं, उनके लिए भी अलग से व्यवस्था कर दी गई है। नोएडा के सेक्टर 18 में कारों का प्रवेश नहीं हो सकेगा और यहां पर लोग पैदल ही शॉपिंग करनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ें

6. कड़ाके की ठंड :14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम का आया आदेश

भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

7. एक मौत ऐसी भी : मरने वाले के लिए लोग बोल रहे हैं कि मर गया तो राड कटी

किसी की भी मौत हमेशा एक दुखद घटना होती है। मौत के बाद हर कोई दु:ख व्यक्त करता है किंतु उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक गांव में हुई मौत पर उल्टी प्रतिक्रिया आ रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के अधिकतर लोग बोल रहे हैं कि ”मर गया तो राड कट गई” ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की देर रात यह मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें

8. महिलाओं के लिए खास : नोएडा के 10 बेस्ट ब्यूटी पार्लर,पता और फोन नंबर

महिलाओं को हमेशा ही अपने लिए हर चीज बेस्ट चाहिए होती है। चाहे वो कपड़े हो या जूते उन्हें सब कुछ बेस्ट चाहिए। वहीं बात जब सजने सँवरने की आती है, तो ऐसे में ब्यूटी पार्लर भी तो बेस्ट होना चाहिए। तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज नोएडा के टॉप 10 ब्यूटी पार्लर की लिस्ट लेकर आए हैं। पूरी खबर पढ़ें

9. हैवान प्रेमी : प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में डालता ​है मिर्च पाउडर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक सनसनीखेज और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक सनकी प्रेमी लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रही प्रेमिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता है और प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालता है। पूरी खबर पढ़ें

10. ग्रेटर नोएडा : सांस बंद होने तक ग्रामीण पर चाकू बरसाते रहे हत्यारें, मौत; सात गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां पर एक युवक पर हत्यारें तब तक चाकू से वार पर वार करते रहे, जब तक ग्रामीण की सांसें बंद नहीं हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारें फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आई बड़ी खबर, इसी साल मलेरिया मुक्त हो जाएगा UP

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version