नोएडा प्रशासन का बड़ा फैसला: स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का फॉर्मेट
GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Noida News : नोएडा–ग्रेटर नोएडा की बिगड़ती हवा ने एक बार फिर स्कूलों की व्यवस्था बदल दी है। गौतमबुद्ध नगर में लगातार खराब वायु गुणवत्ता के बीच जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
कक्षा 5 तक पूरी तरह ऑनलाइन
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार नोएडा में प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि मौजूदा प्रदूषण के दौर में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम बढ़ा सकता है, इसलिए उनकी कक्षाएं घर से ही संचालित करने का फैसला लिया गया है।
6 से 9 और 11वीं के लिए हाइब्रिड व्यवस्था
नोएडा डीएम के निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी। यानी जरूरत के अनुसार ऑनलाइन और फिजिकल दोनों माध्यमों से पढ़ाई कराई जा सकेगी। इसी तरह 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी हाइब्रिड मोड में शिक्षण व्यवस्था लागू की गई है, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो और विद्यार्थियों की सुरक्षा भी बनी रहे।
सभी बोर्ड के स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर लागू
डीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला GRAP की डायरेक्शन संख्या-83 (17.09.2024) के तहत लिया गया है। यह निर्देश नोएडा जिले में चल रहे हर बोर्ड के स्कूलों पर (चाहे वे बेसिक शिक्षा हों या माध्यमिक) एक समान लागू होंगे। साथ ही, जिले के सभी कोचिंग सेंटरों को भी आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से साफ कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से नियमित चलती रहनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदूषण का स्तर जब तक खतरनाक बना रहेगा, यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। Noida News
Noida News : नोएडा–ग्रेटर नोएडा की बिगड़ती हवा ने एक बार फिर स्कूलों की व्यवस्था बदल दी है। गौतमबुद्ध नगर में लगातार खराब वायु गुणवत्ता के बीच जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
कक्षा 5 तक पूरी तरह ऑनलाइन
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार नोएडा में प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि मौजूदा प्रदूषण के दौर में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम बढ़ा सकता है, इसलिए उनकी कक्षाएं घर से ही संचालित करने का फैसला लिया गया है।
6 से 9 और 11वीं के लिए हाइब्रिड व्यवस्था
नोएडा डीएम के निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी। यानी जरूरत के अनुसार ऑनलाइन और फिजिकल दोनों माध्यमों से पढ़ाई कराई जा सकेगी। इसी तरह 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी हाइब्रिड मोड में शिक्षण व्यवस्था लागू की गई है, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो और विद्यार्थियों की सुरक्षा भी बनी रहे।
सभी बोर्ड के स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर लागू
डीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला GRAP की डायरेक्शन संख्या-83 (17.09.2024) के तहत लिया गया है। यह निर्देश नोएडा जिले में चल रहे हर बोर्ड के स्कूलों पर (चाहे वे बेसिक शिक्षा हों या माध्यमिक) एक समान लागू होंगे। साथ ही, जिले के सभी कोचिंग सेंटरों को भी आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से साफ कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से नियमित चलती रहनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदूषण का स्तर जब तक खतरनाक बना रहेगा, यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। Noida News













