Tuesday, 13 May 2025

न्यू नोएडा शहर की जमीन पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा बसाए जाने वाले न्यू नोएडा शहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। न्यू…

न्यू नोएडा शहर की जमीन पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा बसाए जाने वाले न्यू नोएडा शहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। न्यू नोएडा को लेकर बड़ी खबर यह है कि जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण प्रस्तावित न्यू नोएडा शहर की जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलने वाला है। न्यू नोएडा शहर की अधिसूचना जारी होने के बाद कुछ लोग प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा शहर की प्रस्तावित जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलाने का बड़ा फैसला लिया है।

कुल 80 गांवों की जमीन पर बसेगा न्यू नोएडा शहर

नोएडा ग्रेटर नोएडा तथा यमुना सिटी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू नोएडा शहर के नाम से नया शहर बसाने का बड़ा फैसला किया है। न्यू नोएडा शहर को कुल 80 गांवों की 209 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बसाया जाएगा। न्यू नोएडा शहर का बसाने की अधिसूचना अक्टूबर-2024 में जारी हो चुकी है। जिन 80 गांवों की जमीन पर न्यू नोएडा शहर को बसाया जाना है उन सभी गांवों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने न्यू नोएडा को प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही CEO ने यह निर्देश भी दिए हैं कि न्यू नोएडा की प्रस्तावित जमीन पर जल्दी से जल्दी नोएडा प्राधिकरण के सूचनापट (बोर्ड) लगाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने तय किया है कि न्यू नोएडा की अधिसूचना वाले दिन तक के सैटेलाइट मैप के हिसाब से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। अधिसूचना के दिन के बाद किए गए सभी प्रकार के निर्माण को अवैध निर्माण माना जाएगा। अवैध निर्माण के विरुद्ध नोएडा प्राधिकरण जल्दी ही बड़ी कार्यवाही शुरू करेगा।

न्यू नोएडा शहर के गांवों की पूरी सूची यहां पढ़ें

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के 20 गांव तथा बुलंदशहर जिले के 60 गांव शामिल किए गए हैं। न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए बुलंदशहर जिले के गांवों के नाम -खैरपुर तिला, लौथर, लुहाकर, महिपा जागीर, किशनपुर, कोनाडु, नैथला हसनपुर, मोहिद्दीनपुर नगला, मेहताब नगर, मलहपुर, मसौता, मोरादाबाद, नगला बड़ौदा, नगला शेख, अगराई, आशादेवी उर्फ पूरणगढ़, आसफपुर, बडौदा, भराना, भटोला, भौखेड़ा, बिरौंदी फौलादपुर, बिरौंदा ताजपुर, बिस्वाना, बोड़ा, बुटाना, चंद्रावली, चोला, दीनौल, धरौड, धमेड़ा नारा, धीमरी ऐदलपुर, दूल्हेरा, फरीदपुर, हृदयपुर, जोखाबाद, जोली, काहीरा, कैथरा, कनवाड़ा, कौराली, नेकमपुर उर्फ बिशनपुर, निजामपुर, पचौता, पीर बियाबानी, राजारामपुर, राजपुर खुर्द, रूपवास पंचगई, सब्दलपुर, सैंथली, सराय घासी, सेनवाली, शाहपुर कला, सिखेड़ा, सुतारी, तालाबपुर उर्फ कनकपुर,  गोपालपुर, हसनपुर जागीर, उमरा और लाबबाया गांव शामिल हैं।

इसी प्रकार न्यू नोएडा शहर बसाने के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के गांव बेरंगपुर उर्फ नई बस्ती, फजलपुर, चंद्रावल, चीरसी, फूलपुर, रघुनाथपुर पार्ट, चीती, छयासा, दयानगर, देवटा, खण्डेरा गिरजापुर, कोट, मिल्क खण्डेरा, नगला चमरू, नगला चीती, नगला नैनसुख, आनंदपुर, बील अकबरपुर, राजपुर कलां और शाहपुर खुर्द गांव शामिल हैं।

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए आपसी सहमति से ली जाएगी जमीन

न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए जमीन का अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती होगी। नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों से आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण जमीन लेने के लिए रेट निर्धारित करके किसानों को बता देगा। निर्धारित किए गए रेट के आधार पर एक-एक गांव के किसान से बात करके न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन ली जाएगी। न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए सबसे पहले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तथा जीटीरोड के आसपास के गांवों के किसानों से जमीन लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। प्रथम चरण में 15 गांवों के किसानों की जमीन आपसी समझौते के आधार पर ली जाएगी।

कुल चार चरण में बसाया जाएगा न्यू नोएडा शहर

न्यू नोएडा शहर को कुल चार चरणों में बसाने की योजना है। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने बताया कि पूरा न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। 2023-27 तक इसके 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। सीईओ ने बताया कि न्यू नोएडा के पहले फेज के गांवों में जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ही ली जाएगी। यहां मुआवजा रेट क्या होगा, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। अभी तक रेट पर फाइनल फैसला नहीं हो पाया है। जल्दी ही न्यू नोएडा शहर के लिए जमीन लेने का रेट तय कर दिया जाएगा।

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा सख्त पहरा, कारण है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post