नोएडा के दरोगाओं की हुई बल्ले बल्ले, पुलिस कमिश्नर ने दिया बड़ा इनाम

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तेजतर्रार और होनहार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर देर रात नोएडा जोन की पुलिस चौकियों में 39 दरोगाओं की तैनाती की गई है। ये वें दरोगा हैं जो नोएडा के विभिन्न थानों में तैनात थे अब उन्हें चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि सोमवार को भी दर्जनों दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें चौकियों का प्रभार सौंपा गया था। अब दूसरी सूची जारी की गई है। पुलिस उपायुक्त नोएडा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 18, सुखदेव को थाना सेक्टर 49 से चौकी जलवायु विहार, लाखन सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 29, चंद्रप्रकाश शर्मा को थाना सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 29, सत्यवीर परमार को थाना 126 से चौकी निठारी, करूणेश को थाना 24 से चौकी 82 कट, विशाल गुप्ता को दादरी से चौकी आम्रपाली सफायर, संजय पाल सिंह केा दनकौर से चौकी सलारपुर, संदीप गहलोत को थाना एक्सप्रेसवे से चौकी सेक्टर 41 का भेजा गया है।
इसके अलावा महिला उप निरीक्षक श्वेता को थाना बीटा 2 से चौकी सेक्टर 37, अजीत को एक्सप्रेसवे से चौकी बोटैनिकल, अंकित वाजपेयी को नॉलेज पार्क से चौकी सेक्टर 98, अनुज कुमार को चौकी सेक्टर 44 से चौकी सेक्टर 98, अंकुर चौधरी को थाना 24 से चौकी सदरपुर, संजीव सिंह को कासना से चौकी सेक्टर 44, शैलेष कुमार को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 126, अमर पाल सिंह को बीटा 2 से चौकी सेक्टर 127, पंकज को थाना फेज वन से चौकी ओखला, आलोक कुमार वार्म को रबुपुरा से चौकी विशटाउन, राममिलन को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 54, अभय प्रताप को दनकौर से चौकी हरिदर्शन, आयुष मलिक को दादरी से चौकी गिझोड, अनुप्रताप सिंह को जेवर से चौकी मोरना का प्रभारी बनाया गया है।
शीलेष सिंह को दादरी से चौकी अरावली, नीरज अहलावत को जारचा से चौकी सेक्टर 12—22, चरण सिंह को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 56, अविनेश को फेस वन से चौकी सेक्टर 62, प्रमोद कुमार को सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 60, अभियेंद्र कुमार को रबूपुरा से चौकी हरोला, राहुल प्रताप को बीटा 2 से चौकी झुंडपुरा, प्रदीप द्विवदी को चौकी अरावली से चौकी सेक्टर 6, चिराग बालियान को कासना से चौकी सेक्टर 47, दीपक कुमार को जारचा से चौकी सेक्टर 51, संजीव कुमार राठी को फेस वन से चौकी सेक्टर 129, श्रीकांत को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 168, राहुल कुमार को सेक्टर 113 से चौकी सोरखा तथा सतेंद्र यादव को दनकौर से चौकी पर्थला भेजा गया है।
नोएडा में आज इन सड़कों पर मिल सकता है जाम, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी
ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तेजतर्रार और होनहार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर देर रात नोएडा जोन की पुलिस चौकियों में 39 दरोगाओं की तैनाती की गई है। ये वें दरोगा हैं जो नोएडा के विभिन्न थानों में तैनात थे अब उन्हें चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि सोमवार को भी दर्जनों दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें चौकियों का प्रभार सौंपा गया था। अब दूसरी सूची जारी की गई है। पुलिस उपायुक्त नोएडा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 18, सुखदेव को थाना सेक्टर 49 से चौकी जलवायु विहार, लाखन सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 29, चंद्रप्रकाश शर्मा को थाना सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 29, सत्यवीर परमार को थाना 126 से चौकी निठारी, करूणेश को थाना 24 से चौकी 82 कट, विशाल गुप्ता को दादरी से चौकी आम्रपाली सफायर, संजय पाल सिंह केा दनकौर से चौकी सलारपुर, संदीप गहलोत को थाना एक्सप्रेसवे से चौकी सेक्टर 41 का भेजा गया है।
इसके अलावा महिला उप निरीक्षक श्वेता को थाना बीटा 2 से चौकी सेक्टर 37, अजीत को एक्सप्रेसवे से चौकी बोटैनिकल, अंकित वाजपेयी को नॉलेज पार्क से चौकी सेक्टर 98, अनुज कुमार को चौकी सेक्टर 44 से चौकी सेक्टर 98, अंकुर चौधरी को थाना 24 से चौकी सदरपुर, संजीव सिंह को कासना से चौकी सेक्टर 44, शैलेष कुमार को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 126, अमर पाल सिंह को बीटा 2 से चौकी सेक्टर 127, पंकज को थाना फेज वन से चौकी ओखला, आलोक कुमार वार्म को रबुपुरा से चौकी विशटाउन, राममिलन को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 54, अभय प्रताप को दनकौर से चौकी हरिदर्शन, आयुष मलिक को दादरी से चौकी गिझोड, अनुप्रताप सिंह को जेवर से चौकी मोरना का प्रभारी बनाया गया है।
शीलेष सिंह को दादरी से चौकी अरावली, नीरज अहलावत को जारचा से चौकी सेक्टर 12—22, चरण सिंह को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 56, अविनेश को फेस वन से चौकी सेक्टर 62, प्रमोद कुमार को सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 60, अभियेंद्र कुमार को रबूपुरा से चौकी हरोला, राहुल प्रताप को बीटा 2 से चौकी झुंडपुरा, प्रदीप द्विवदी को चौकी अरावली से चौकी सेक्टर 6, चिराग बालियान को कासना से चौकी सेक्टर 47, दीपक कुमार को जारचा से चौकी सेक्टर 51, संजीव कुमार राठी को फेस वन से चौकी सेक्टर 129, श्रीकांत को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 168, राहुल कुमार को सेक्टर 113 से चौकी सोरखा तथा सतेंद्र यादव को दनकौर से चौकी पर्थला भेजा गया है।







