नोएडा के दरोगाओं की हुई बल्ले बल्ले, पुलिस कमिश्नर ने दिया बड़ा इनाम

01 copy 3
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 DEC 2023 07:49 AM
bookmark

Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तेजतर्रार और होनहार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर देर रात नोएडा जोन की ​पुलिस चौकियों में 39 दरोगाओं की तैनाती की गई है। ये वें दरोगा हैं जो नोएडा के विभिन्न थानों में तैनात थे अब उन्हें चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि सोमवार को भी दर्जनों दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें चौकियों का प्रभार सौंपा गया था। अब दूसरी सूची जारी की गई है। पुलिस उपायुक्त नोएडा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 18, सुखदेव ​को थाना सेक्टर 49 से चौकी जलवायु विहार, लाखन सिंह को दनकौर से चौकी सेक्टर 29, चंद्रप्रकाश शर्मा को थाना सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 29, सत्यवीर परमार को थाना 126 से चौकी निठारी, करूणेश को थाना 24 से चौकी 82 कट, विशाल गुप्ता को दादरी से चौकी आम्रपाली सफायर, संजय पाल सिंह केा दनकौर से चौकी सलारपुर, संदीप गहलोत को थाना एक्सप्रेसवे से चौकी सेक्टर 41 का भेजा गया है।

इसके अलावा महिला उप निरीक्षक श्वेता को थाना बीटा 2 से चौकी सेक्टर 37, अजीत को एक्सप्रेसवे से चौकी बोटैनिकल, अंकित वाजपेयी को नॉलेज पार्क से चौकी सेक्टर 98, अनुज कुमार को चौकी सेक्टर 44 से चौकी सेक्टर 98, अंकुर चौधरी को थाना 24 से चौकी सदरपुर, संजीव सिंह को कासना से चौकी सेक्टर 44, शैलेष कुमार को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 126, अमर पाल सिंह को बीटा 2 से चौकी सेक्टर 127, पंकज को थाना फेज वन से चौकी ओखला, आलोक कुमार वार्म को रबुपुरा से चौकी विशटाउन, राममिलन को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 54, अभय प्रताप को दनकौर से चौकी हरिदर्शन, आयुष मलिक को दादरी से चौकी गिझोड, अनुप्रताप सिंह को जेवर से चौकी मोरना का प्रभारी बनाया गया है।

शीलेष सिंह को दादरी से चौकी अरावली, नीरज अहलावत को जारचा से चौकी सेक्टर 12—22, चरण सिंह को सेक्टर 126 से चौकी सेक्टर 56, अविनेश को फेस वन से चौकी सेक्टर 62, प्रमोद कुमार को सेक्टर 58 से चौकी सेक्टर 60, अभियेंद्र कुमार को रबूपुरा से चौकी हरोला, राहुल प्रताप को बीटा 2 से चौकी झुंडपुरा, प्रदीप द्विवदी को चौकी अरावली से चौकी सेक्टर 6, चिराग बालियान को कासना से चौकी सेक्टर 47, दीपक कुमार को जारचा से चौकी सेक्टर 51, संजीव कुमार राठी को फेस वन से चौकी सेक्टर 129, श्रीकांत को ईकोटेक वन से चौकी सेक्टर 168, राहुल कुमार को सेक्टर 113 से चौकी सोरखा तथा सतेंद्र यादव को दनकौर से चौकी पर्थला भेजा गया है।

नोएडा में आज इन सड़कों पर मिल सकता है जाम, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा में आज इन सड़कों पर मिल सकता है जाम, सड़क पर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवायजरी

01 copy 2
Noida Traffic Advisory
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 DEC 2023 06:50 AM
bookmark

Noida Traffic Advisory : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कों पर निकलने से पहले यह खबर जरुर पढ़ लें। कहीं ऐसा ना हो कि आपको जाम में फंसना पड़ जाए या आपको ट्रैफिक पुलिस वापस भेज दे। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा शहर की कुछ सड़कों पर रुट डायवर्ट किया है। नोएडा की यातायात पुलिस द्वारा बुधवार यानि 6 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की हे।

Noida Traffic Advisory

दरअसल, आपको बता दें कि 6 दिसंबर को दलितों के मसीहा, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। इस अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर समेत पूरे जनपद गौतमबुद्धनगर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर भी एक बड़ा आयोजन होगा, जिस कारण सेक्टर 95 तथा शहर के दूसरे अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है।

डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसे लेकर एडवायजरी जारी की गई है।

कहां रहेगा रूट डायवर्जन

1- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सैक्टर 37 से अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।

2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-4 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सैक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

3- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर 15 गोलचक्कर की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर 37 होेकर गन्तव्य को जा सकेगा।

पार्किंग व्यवस्था

1. कार्यक्रम में आने वाले सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बांये ओर मार्ग के किनारे होगी।

2. कार्यक्रम में परीचौक, सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्ररेणा स्थल के गेट नंबर-01 के अन्दर होगी।

3. दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्मसिटी के अन्दर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी।

4. कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर 95 गंदानाला के पास बनी दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग की अण्डरग्राउण्ड पार्किंग में होगी।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आज का समाचार 5 दिसंबर 2023 : नोएडा प्राधिकरण में नहीं हुई अर्से से नई भर्ती

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आज का समाचार 6 दिसंबर 2023 : नोएडा में आज रहे ट्रैफिक रूट डायवर्ट, अब बिक जाएगा सबसे बड़ा मॉल

01 3
Aaj ka Samachar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 DEC 2023 06:41 AM
bookmark

Aaj ka Samachar : हैप्पी मॉर्निंग ! आप दिनभर स्वस्थ रहे, मस्त रहे। चेतना मंच के इस विशेष आयोजन में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि आज डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। इस अवसर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिस कारण सेक्टर 95 से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। आईए अब जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर के प्रमुख समाचार...

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा की इन सड़कों पर आज रहेगा रुट डायवर्ट

नोएडा शहर की सड़कों पर निकलने से पहले यह खबर जरुर पढ़ लें। कहीं ऐसा ना हो कि आपको जाम में फंसना पड़ जाए या आपको ट्रैफिक पुलिस वापस भेज दे। नोएडा की यातायात पुलिस द्वारा बुधवार यानि 6 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें

2. इसी साल में बिक जाएगा NCR का सबसे बड़ा मॉल

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि NCR के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि NCR का सबसे बड़ा मॉल इसी साल यानि 2023 के अंदर ही बिकने वाला है। जानकार सूत्रों का दावा है कि देश की राजधानी दिल्ली की बगल में स्थित नोएडा शहर का सबसे बड़ा शॉपिंग काम्पलैक्स यानि नोएडा का सबसे बड़ा मॉल अगले कुछ दिनों में एक नई कंपनी खरीद लेगी। पूरी खबर पढ़ें

3. SIT ने ठीक से कर ली जांच तो एक हजार करोड़ से भी बड़ा साबित होगा मुआवजा घोटाला

नोएडा प्राधिकरण में हुआ मुआवजा घोटाला नोएडा से लेकर लखनऊ और सुप्रीम कोर्ट तक चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के काम काज पर निगाह रखने वाले जानकारों का दावा है कि नोएडा के मुआवजा घोटाले की ठीक-ठीक जांच हो गई तो यह घोटाला एक हजार करोड़ रूपये से भी बड़ा घोटाला साबित होगा। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मनाया जाएगा बच्चों का जन्म दिन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद में स्थित प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए यह बड़ी खबर है। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब तबके के बच्चे भी अब अपना जन्म दिन धूमधाम से मना सकेंगे। प्रदेश की योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का जन्म दिन अब सरकार द्वारा मनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा पुलिस ने किया बड़ा काम, एम्स अस्पताल की डॉक्टर को सौंपा रुपयों से भरा बैग

उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक बेहद ही सराहनीय काम किया है। नोएडा पुलिस ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश में तैनात एक चिकित्सक का रुपयों से भरा बैग कुछ ही देर में ढूंढ निकाला और डॉक्टर के परिजनों को सौंप दिया। पूरी खबर पढ़ें

6. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दायर नोएडा पुलिस की चार्जशीट पर लगा स्टे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक मामले में नोएडा कमिश्नरी पुलिस (गौतमबुद्धनगर) को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट तथा अपराधिक मुकदमा चलाने के मामले पर रोक (स्टे ऑर्डर) लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें

7. जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, 236 करोड़ रूपये मूल्य की जमीन बचाई

ग्रेटर नोएडा शहर के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ी कार्यवाही की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाकर एक लाख 17 हजार 954 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। पूरी खबर पढ़ें

8. यमुना अथॉरिटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया जोर का झटका

अपने एक निर्णय से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यमुना अथॉरिटी को एक जोरदार झटका दिया है। कोर्ट ने लॉजिक्स बिल्डर को उसकी जब्त राशि का ब्याज समेत 60 करोड़ देने का आदेश दिया है। यमुना अथॉरिटी की गलती यह थी कि समय पर बिल्डर को जमीन नहीं दे पाया था। पूरी खबर पढ़ें

9. योगी सरकार ने गाजियाबाद में 40 हिस्ट्रीशीटरों की बनाई सूची

गाजियाबाद। योगी की उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्री सीटर बदमाशों की कुंडली जानने के निर्देश दे दिए हैं और उनकी सूची बनवाई गई है। पूरी खबर पढ़ें

10. Greater Noida : जितिन प्रसाद ने दादरी को दी 36 करोड़ रूपये की सौगात

ग्रेटर नोएडा के पास दादरी में चौड़ी सड़कें क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दादरी की जनता को 36 करोड़ रूपये की सौगात दी है। पूरी खबर पढ़ें

चलते चलते

राशिफल 6 दिसंबर 2023- आज के राशिफल में जाने किन राशियों पर बरसेगी आज गणेश जी की कृपा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।