Noida News : नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मुठभेड के मामले सामने आए हैं। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। फरार चलने के कारण पकड़े गए बदमाश पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ऐंठता था पैसे
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा 10 हजार रुपए का इनामी उत्तम कुमार पुत्र शशि भूषण बहलोलपुर अंडरपास के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया उत्तम कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को विभिन्न फाइनेंस कंपनी से लोन व गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर विज्ञापन भेजता था। लोन लेने के इच्छुक लोगों से प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर उनसे पैसे ले लिए जाते थे।
ठगे गए लोगों से संपर्क करना कर देते थे बंद
इसके बाद उत्तम कुमार व उसके साथी ठगे गए लोगों से संपर्क करना बंद कर देते थे उन्होंने बताया कि उत्तम कुमार के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें उत्तम कुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उत्तम कुमार जेल से जमानत पर बाहर आ गया था। पुलिस ने उत्तम के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इस मामले में वह फरार चल रहा था। फरार चलने के कारण उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में ‘नेवला O’ घायल
इसके अलावा थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। इसके पास से तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन व चोरी की बाइक बरामद हुई है। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-49 प्रभारी पुलिस टीम के साथ सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने के बजाय भाग निकला। पुलिस द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ाहट में उसकी बाइक स्लिप होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बदमाश पहले भी जा चुका है जेल Noida News
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान पिंटू उर्फ नेवला पुत्र देवकरण निवासी संजय कंपलेक्स मयूर विहार फेस 3 दिल्ली के रूप में हुई। इसके पास से लूटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए पिंटू उर्फ नेवला ने बताया कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देता था। उस से बरामद फोन उसने 13 जनवरी को सेक्टर 48 नोएडा से छीना था। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बदमाश ने बताया कि उसने यह सूरजपुर से चोरी की थी। एडीसीपी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और इस पर गाजियाबाद नोएडा के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे पंजीकृत है। इसके साथी की तलाश की जा रही है। Noida News
खरीदारी करने गई महिला का फोन चोरी, चोरों ने 98000 ट्रांसफर कर लिए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।