Monday, 17 February 2025

हाई-फाई शहर नोएडा में गंदे पानी की सप्लाई, लोग परेशान

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। शहर को नंबर-1 बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉक्टर लोकेश एम जी-जान से…

हाई-फाई शहर नोएडा में गंदे पानी की सप्लाई, लोग परेशान

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। शहर को नंबर-1 बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉक्टर लोकेश एम जी-जान से जुटे हुए हैं पर लगता है नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों को यह रास नहीं आ रहा है। नोएडा के पॉश सेक्टर-104 में पिछले कुछ दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिससे निवासी परेशान है। निवासियों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

क्या है पूरा मामला

सेक्टर-104 के निवासी एडवोकेट गौरव अवाना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घरों में एकदम गंदा पानी आ रहा है। इसमें मिट्टी की मात्रा अधिक है। उन्होंने बताया कि पानी से बदबू भी आ रही है जिसका इस्तेमाल लोग घर के कार्य में भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को भी खाना बनाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गंदे पानी से बिगड़ सकती है लोगों की तबियत

सेक्टर के एक निवासी ने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई से सेक्टर के निवासियों की तबीयत पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरओ से पानी ट्रीट होने के बाद भी पानी से बदबू आ रही है। लोग बाहर से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं।

Noida News :

सामुदायिक केन्द्र के बाहर डाला जा रहा है कूड़ा

हाजीपुर गांव के निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी हाजीपुर गांव के मुख्य रास्ते पर बने सामुदायिक केंद्र के बाहर कूडा डाल रहे हैं जिससे आसपास रहने वालों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के निवासियों का कहना है कि जहां नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ डॉ. लोकेश एम शहर को स्वच्छ और नंबर वन बनाने में जुड़े हैं तो वहीं प्राधिकरण के अधिकारी कूड़ा फैलवा रहे हैं। Noida News :

नोएडा न्‍यूज, 21 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post