Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 21 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News:
समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “20 गोलचक्करों के डिजाइन में होगा सुधार, जाम से मिलेगी राहत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि तेजी से बढ़ रहे यातायात के दबाव की वजह से लगने वाले जाम से निपटने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण सड़कों और गोलचक्कर के डिजाइन में बदलाव करेगा। ग्रेनो के 20 स्थानों में इंजीनियरिंग खामियों को चिह्नित किया गया है। गड़बड़ियों में सुधार के लिए प्राधिकरण ने गोलचक्कर और सड़कों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल, परी चौक, सूरजपुर, ग्रेनो वेस्ट का एक मूर्ति, चार मूर्ति, गौड़ चौक जैसे उच्च यातायात वाले क्षेत्रों में सुधार के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों और यातायात पुलिस कर्मियों की एक संयुक्त टीम बनाई जाएगी। टीम चिह्नित स्थानों का आकलन कर बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करेगी।
ग्रेनो प्राधिकरण की सभी वर्क सर्किल की ओर से ग्रेनो वेस्ट और ईस्ट के जाम पॉइंट का इनपुट तैयार किया गया है। प्रस्तावित समाधानों के साथ, भीड़भाड़ की समस्याओं का सामना करने वाले स्थानों की एक व्यापक सूची तैयार कर ली गई है। रिपोर्ट की समीक्षा के लिए प्राधिकरण ने यातायात पुलिस के साथ इसे साझा किया है। संयुक्त निरीक्षण के बाद प्रमुख मार्गों पर प्रस्तावित उपायों को लागू किया जाएगा। गौड़ चौक पर अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
इस परियोजना के लिए आशय पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है। वर्तमान में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहा है, इसमें बिजली लाइनें, गैस पाइपलाइन और सीवर लाइनें स्थानांतरित करना शामिल हैं। इसके बाद अंडरपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ने चिह्नित बाकी जाम पॉइंट के समाधान के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) को पत्र भेजा है। ट्रैफिक पुलिस से सहयोग मांगा है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “रिटायर्ड डीएसपी बन बेच दी करोड़ों की जमीन, गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी बनकर करोड़ों की सरकारी जमीन बेचने वाले दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने सोमवार को गढ़ी चौखंडी से आरोपी शंभूनाथ मिश्रा (55) को गिरफ्तार किया। पुलिस उन सरकारी जमीनों का पता लगा रही है जिनकी बिक्री आरोपी ने की है। पुलिस इसके साथी प्रॉपर्टी डीलरों का भी पता लगा रही है।
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया शंभूनाथ मिश्रा दिल्ली पुलिस में सिपाही था। शैक्षणिक व अन्य जाने पर उसे मिश्रा। स्रोत पुलिस बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करने लगा और अपने आप को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर अन्य प्रॉपर्टी डीलरों से संपर्क किया। आरोपी ने नोएडा व एनसीआर की डूब क्षेत्र की जमीन और नोएडा प्राधिकरण की अधिगृहीत जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने लगा और अपने साथियों के साथ बेचने लगा। इन जमीनों का अन्य जनपदों से जीपीए कराकर बेच देता था। वह खुद सामने नहीं आता था। साथियों को आगे रखता था। साथियों को ही जमीन का असली मालिक बनाकर मोटी रकम वसूल कर आर्थिक लाभ कमाता था। कभी भी जब कोई फर्जीवाड़े की शिकायत करने आता था तब खुद को रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर बात करता था और सिविल का केस बताकर टरका देता था।
Hindi News:
Noida News: अमर उजाला ने 21 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब बनाने की तैयारी, 90 फीसदी जमीन अधिगृहीत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में शुमार मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब (एमएमएलएच) को धरातल पर उतारने के लिए ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जमीन तैयार कर ली है। विश्व स्तरीय माल ढुलाई सुविधा के लिए 825 एकड़ में विकसित होने वाली इस परियोजना के लिए 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब इस परियोजना को मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
केंद्र सरकार और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों हुई बैठक में इसका शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। फिलहाल, फरवरी में इस परियोजना के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इवोल्यूशन कमेटी से अंतिम मंजूरी की उम्मीद है। इसके तुरंत बाद अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के प्रमुख घटक में शामिल मल्टी- मॉडल लॉजिस्टिक्स हब का निर्माण अप्रैल 2026 में शुरू करने के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। प्राधिकरण की ओर से तैयार कार्ययोजना के अनुसार मई 2025 तक कंसेसियनार का चयन किया जाएगा और आशय पत्र (एलओए) जारी किया जाएगा। इसके बाद जून 2025 में रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
उम्मीद जताई गई है कि कंसेसियनार मार्च 2026 तक निर्माण से पहले की जरूरतों को पूरा कर लेगा। इसके बाद अप्रैल 2026 में निर्माण शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। निर्माण पूरा होने में दो साल लगने की उम्मीद है और एमएमएलएच अप्रैल 2028 तक चालू हो जाएगा। इस परियोजना के दो पहलू और हैं, इसमें दादरी की मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) और एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप भी शामिल हैं। एमएमटीएच रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और मेट्रो रेल को एकीकृत करेगा। परियोजना के यह दोनों घटक एमएमएलएच से लगभग 5 किमी दूर स्थित हैं।
समाचार दैनिक जागरण से
Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 21 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “सड़कों पर बढ़े वाहन, हादसे व गाड़ी खराब होने से लगा जाम” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा-ग्रेटर, नोएडा, सेक्टर-14ए, सेक्टर-18 फिल्म सिटी आदि जगह सोमवार सुबह वाहन चालकों को यातायात जाम से परेशानी हुई। सूचना पर यातायात पुलिस ने जाम खत्म कराया। सेक्टर-14ए में गाड़ी खराब होने से यातायात जाम लगा। इंटरनेट मीडिया पर जाम की सूचना पर यातायात कर्मियों को तैनात किया गया।
डीसीपी यातायात लाखन सिंह यादव ने बताया कि सुबह करीब 9.15 बजे से 10:15 बजे के बीच सेक्टर-14ए में तीन हादसे व एक गाड़ी सड़क पर खराब होने से यातायात संचालन धीमा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना यातायात पुलिस को दी थी। तुरंत मौके पर अतिरिक्त टीम भेजकर खराब वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। उसके बाद थार गाड़ी खराब होने पर चालकों को दिक्कत हुई। उनका कहना है कि सभी हादसे अलग-अलग समय पर हुए थे।
हालांकि, सोमवार को सड़क पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने से भी यातायात धीमा रहा। इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। सूचना मिलने पर तुरंत एक घंटे में यातायात सामान्य तरीके से शुरू कराया। चिल्ला बार्डर पर भी वाहनों के धीमा चलने से जाम की सूचना मिली थी। वहीं, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिसकर्मियों को समय से तैनात कर दिया गया। इस बीच कहीं भी जाम की सूचना नहीं मिली।
Noida News: दैनिक जागरण के 21 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “100 मी. दूर से आग बुझाएगा दमकल वाहन” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि गाजियाबाद में एक घर में रविवार को आग लगने से तीन बच्चों व एक महिला की मौत हो गई। घर का रास्ता संकरा होने से दमकल वाहन वहां तक नहीं पहुंचे, जिससे आग विकराल हो गई। ऐसे हादसे रोकने को फायरइस्केप कंपनी ने जर्मनी की श्विंग स्टेटर कंपनी संग मिलकर आर्टिक्यूलेट वाटर टावर (एडब्ल्यूटी) ऐसी दमकल वाहन का निर्माण किया है, जिससे 100 मीटर दूर लगी आग पर भी पानी की बौछार से काबू पाया जा सकेगा। कंपनी ने इस वाहन का प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में लगे कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो 2025 में किया है।
इस दमकल वाहन से संकीर्ण रास्तों, झुग्गी-बस्ती व हाइराइज बिल्डिंग में लगी आग 100 मीटर दूर से ही काबू हो सकेगी। उत्तर प्रदेश शासन ने तीन वाहन खरीदे हैं। इनमें से एक लखनऊ, एक कानपुर व एक गौतमबुद्ध नगर के पास है। महाकुंभ में लगी आग पर काबू पाने में निभाई भूमिका : कंपनी के कार्यकारी निदेशक धवल आर शाह ने बताया कि रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग बुझाने में इस दमकल वाहन ने अहम भूमिका निभाई। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक वाहन वहां उपयोग में लाया जा रहा है। नोजल से एक मिनट में चार हजार लीटर पानी निकलता है। दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों चार वाहन खरीदे हैं। सात और वाहन खरीदने की मांग आई है।
नोजल पर लगा थर्मल कैमरा, कमरे के अंदर तक देख सकता कितने व्यक्तिः मशीन के नोजल पर थर्मल कैमरा लगा है जो 100 मीटर की दूरी तक आसानी से पता लगा सकता है कि इमारत में कोई व्यक्ति है या नहीं। वाहन में लगी स्क्रीन से इसे देखा जा सकता है। ऐसे में बचाव कार्य में भी तेजी आ सकेगी। वहीं नोजल को चारों तरफ घुमाने के लिए किसी कर्मचारी की जरूरत नहीं होगी। रिमोट से वाहन में लगी स्क्रीन पर देख आग बुझाने को पानी की सटीक बौछार हो सकेगी। मशीन पर चार आर्टिक्यूलेट बूम लगे हैं जो 270 डिग्री मुड़ सकते हैं, ताकि किसी भी ओर मोड़कर पानी की धार फेंकी जा सके। आर्टिक्यूलेट बूम की लंबाई 36 मीटर है। नोजल से पानी की धार 70 मीटर तक पहुंचेगी। इस तरह 100 मीटर से अधिक दूरी तक पानी की धार पहुंच सकेगी।
Noida News:
Noida Today News: दैनिक जागरण के 21 जनवरी के अंक में “8.31 लाख रुपये में बिका 5555 नंबर” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी 16 ईयू सीरीज की बोली प्रक्रिया लगातार जारी है। दूसरे चरण में बोली लगाते हुए 5555 नंबर के लिए एक बोलीदाता ने 8.31 लाख रुपये की बोली लगाई है। इस नंबर के लिए चार लोग आमने-सामने हैं। यही नहीं, 4700 नंबर के लिए तीन लोगों ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया है। इसके लिए तीन लाख रुपये की बोली लगाई गई है। वहीं 0404 नंबर के लिए 2.51 लाख रुपये की बोली लगी है। 1000 नंबर के लिए 2.22 लाख तो 7000 नंबर के लिए दो लाख रुपये की बोली लगी।
नोएडा की सारी खबर, 20 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।