Noida News : नोएडा में शुक्रवार को माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा एनटीपीसी से प्रभावित 105 गांवों के किसानों द्वारा एनटीपीसी मुख्यालय पर संपूर्ण तालाबंदी के ऐलान के बाद किसानों ने जब एनटीपीसी मुख्यालय की तरफ कूच किया तो नोएडा पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक दिया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई। भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय पर तालाबंदी की घोषणा की थी।
प्रदर्शन के दौरान महिला हुई बेहोश
नोएडा NTPC पर किसानों का हल्ला बोल,
भगदड़ मचने पर कई लोग हुए घायल#NTPC#noidapolice #noidaauthorti #FarmersProtest @pahalvansukhbir pic.twitter.com/HtW5UYZu6z— Chetna Manch (@ManchChetna) January 5, 2024
नोएडा सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय के पास हवन के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने एनटीपीसी की ओर मार्च किया। किसानों ने हाथों में ताला और जंजीर लेकर एनटीपीसी की परिक्रमा की। किसान जब एनटीपीसी के गेट के करीब पहुंचे तो नोएडा पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोक लिया।
Noida News
एनटीपीसी पर डटे हैं 105 गांवों के किसान,तालाबंदी से पहले किया हवन
पुलिस और किसानो के बीच खूब हुई नोंक झोंक
नोएडा स्थित एनटीपीसी मुख्यालय पर इस बीच किसानो और पुलिस कर्मियों में काफी देर तक नोक झोंक चली और धक्का मुक्की भी हुई । प्रदर्शन के दौरान एक महिला बैरिकेड पर चढ़कर किसानों के समर्थन में नारेबाजी करने लगी। प्रदर्शन के बीच में ही एक महिला प्रदर्शनकारी बेहोश भी हो गई । जिसेतुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद किसानों ने सेक्टर 18 से ममूरा जाने वाले रास्ते को भी बंद करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस की घेराबंदी के चलते किसान एनटीपीसी मुख्यालय पर ताला नहीं लगा पाए हालांकि नोएडा सेक्टर 24 में किसानों का धरना अभी भी जारी है। Noida News
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।