Noida News : नोएडा । नोएडा में भगवान जगन्नाथ मंदिर (Lord Jagannath Temple) बनकर तैयार हो गया है। आगामी 2 फरवरी को मंदिर में भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है। बुधवार से मंदिर सें पूजा-पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है।
जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्य किशन कुमार ने बताया कि मंदिर में आज से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है। आज से 2 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हजारों की तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
किशन कुमार ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व अन्य विशिष्ठ अतिथियों को न्यौता दिया गया है। साथ ही दक्षिण भारत के कुछ नेता भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सकते है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान गणेश, भगवान शिव, भगवान हनुमान, और माता लक्ष्मी व अन्य देवताओं की मूर्तियां लगाई जाएंगी। नोएडा के सेक्टर-121 में बनाए गए जगन्नाथ मंदिर के सेवादार प्रशांत कुमार ने बताया कि आज से मंदिर में रत्न मुर्हूत की पूजा शुरू की गई है कल भव्य रूप में कलश यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर में यह आयोजन 2 फरवरी तक चलेंगे इसके लिए मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। Noida News :
नोएडा के सेक्टर-123 में बनेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।