नोएडा में स्नैचिंग का खेल खत्म, आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर बाइक पर आते दो युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से चाकू बरामद हुआ।

नोएडा में स्नैचिंग पर शिकंजा
नोएडा में स्नैचिंग पर शिकंजा
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar22 Jan 2026 05:23 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से वारदात करने निकलता था। कार्रवाई के दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है।

सेक्टर-62 के पास चेकिंग में फंसा स्नैचर

थाना स्तर पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा के खोड़ा रोड से सेक्टर-62 गोलचक्कर की ओर आने वाले संदिग्धों पर नजर रखी। बताया गया कि दो युवक बिना नंबर बाइक पर सवार होकर इसी रूट से गुजरने वाले थे। इसके बाद सेक्टर-62 के पास छोटे डी-पार्क क्षेत्र में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर बाइक पर आते दो युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक रुकते ही एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से चाकू बरामद हुआ।

पूछताछ में सामने आया तरीका

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान मनीष चोपड़ा, निवासी शाहदरा, दिल्ली के रूप में बताई। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मंगल के साथ मिलकर चोरी की बाइक पर सवार होकर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में स्नैचिंग करता था। आरोपी के अनुसार, 10 जनवरी को सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास खड़े एक व्यक्ति से उसने मोबाइल छीना था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल की है। फिलहाल सेक्टर-58 पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है और बरामदगी व वारदातों से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में कार लोन फर्जीवाड़ा, गाड़ी लेते ही युवती गायब

बैंक का कहना है कि लोन प्रक्रिया के दौरान युवती ने यह आश्वासन भी दिया था कि वाहन ऋण का भुगतान पूरा होने तक वह कार का विक्रय नहीं करेगी। हालांकि कुछ समय बाद किस्तों का भुगतान अनियमित हो गया और ऋण खाता एनपीए (NPA) की श्रेणी में चला गया।

कार लोन फ्रॉड का मामला
कार लोन फ्रॉड का मामला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar22 Jan 2026 05:26 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा के प्रबंधक की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहन ऋण (व्हीकल लोन) मंजूर कराने और किस्तें न चुकाने का मामला दर्ज किया गया है। बैंक का आरोप है कि लोन स्वीकृत कराने के लिए जीएसटी, आईटीआर और पहचान से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, जबकि कार खरीदने के बाद आरोपी युवती संपर्क से बाहर हो गई। यह मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

खुद को क्रिस्टल ट्रेडर्स में प्रोपराइटर बताकर लिया लोन

SBI की सेक्टर-63 स्थित शाखा के प्रबंधक गोविंद बल्लभ जोशी ने न्यायालय में दी शिकायत में बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रहने वाली लक्ष्मी कुमारी ने बैंक में वाहन ऋण के लिए आवेदन किया था। आवेदन के दौरान युवती ने खुद को मैसर्स क्रिस्टल ट्रेडर्स में प्रोपराइटर पद पर कार्यरत दर्शाया और आय तथा पहचान से जुड़े दस्तावेज जमा किए। बैंक के अनुसार दस्तावेजों के आधार पर 2 जुलाई 2024 को 16,41,000 रुपये का वाहन ऋण स्वीकृत किया गया। बैंक का कहना है कि लोन प्रक्रिया के दौरान युवती ने यह आश्वासन भी दिया था कि वाहन ऋण का भुगतान पूरा होने तक वह कार का विक्रय नहीं करेगी। हालांकि कुछ समय बाद किस्तों का भुगतान अनियमित हो गया और ऋण खाता एनपीए (NPA) की श्रेणी में चला गया।

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई FIR

नोएडा में बैंक ने वसूली प्रक्रिया के तहत मांग पत्र (डिमांड नोटिस) भेजा, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद जब बैंक ने कानूनी प्रक्रिया के तहत वाहन जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ाई तो जांच में सामने आया कि लोन स्वीकृत कराने के लिए दिए गए दस्तावेज संदिग्ध/फर्जी हो सकते हैं। बैंक का आरोप है कि युवती ने धोखाधड़ी की नीयत से बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। प्रबंधक के मुताबिक पहले पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद मामला न्यायालय पहुंचा। सुनवाई के बाद अदालत ने थाना सेक्टर-63 पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दो और बिल्डर गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। पुलिस की टीम अब केस से जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका, दस्तावेज़ी मंजूरियों और साइट पर सुरक्षा इंतजामों की भी पड़ताल कर रही है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar22 Jan 2026 03:03 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गुरुवार को दो और बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कल ही 5 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से लापरवाह बिल्डरों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने लॉट्स ग्रीन प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर रवि बंसल पुत्र प्रकाश चंद निवासी फ्लैट नंबर D-76 मंगलम रेजिडेंसी अपार्टमेंट थाना sector 21(d) फरीदाबाद हरियाणा कंपनी नाम लोटस ग्रीन, सचिन करनवाल पुत्र गोपाल करनवाल निवासी फ्लैट नंबर ब -6 बिल्डिंग नंबर A-11 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद थाना शालीमार गार्डन जिला गाज़ियाबाद गिरफ्तार किया है। वहीं, इससे पहले विश टाउन के बिल्डर अभय कुमार को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर पुलिस की सख्ती का संकेत मानी जा रही है। पुलिस की टीम अब केस से जुड़े अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका, दस्तावेज़ी मंजूरियों और साइट पर सुरक्षा इंतजामों की भी पड़ताल कर रही है।

कल ही दर्ज हुआ था केस

पुलिस ने कल इस मामले में पांच बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एफआईआर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम के साथ-साथ बीएनएस की धारा 290, 270 और 125 लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और जिम्मेदारियों के आधार पर आगे और नाम भी बढ़ सकते हैं।

इन बिल्डरों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर

जिन बिल्डरों को एफआईआर में नामजद किया गया है, उनमें अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल वोहरा और निर्मल कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारियां उन्हीं लोगों की हुई हैं जिनकी भूमिका जांच में स्पष्ट होती गई। Noida News

संबंधित खबरें