Sunday, 16 February 2025

नोएडा हिन्‍दी खबर, 29 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा हिन्‍दी खबर, 29 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 29 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो में मलबा फेंकने पर 25 हजार तक लगेगा जुर्माना, होगा निस्तारण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। इससे तेजी से हो रहे शहरी विस्तार में मलबे (निर्माण सामग्रियों के मलबे) के निस्तारण की समस्या का समाधान हो सकेगा। इस संयंत्र के जरिये प्रतिदिन 300 से 500 टन निर्माण सामग्रियों के अपशिष्ट का निस्तारण होगा। पीपीपी मॉडल पर योजना लागू होगी। इसके बाद अवैध रूप से मलबा फेंकने वालों पर एक हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाने की योजना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक संचालन शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा में शहरी विस्तार की सबसे ज्यादा संभावना है। ऐसे में आने वाले वर्षों में सी एंड डी कचरे का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है। नया संयंत्र न केवल ताजा कचरे को ज्यादा सटीक तरीके से निस्तारित करेगा, बल्कि शहर में 70 हजार टन से ज्यादा निर्माण सामग्री के पुराने कचरे का भी निस्तारित होगा। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 में 100 टीपीडी की एक सी एंड डी अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा है और इसे 300 टीपीडी तक बढ़ाया जा सकता है। शहर भर में छह अपशिष्ट संग्रहण प्वाइंट हैं।

मौजूदा एजेंसी वर्तमान में औसतन 150 टीपीडी तक ताजा सी एंड डी अपशिष्ट एकत्र और संसाधित कर रही है। 18.40 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा में ताजा और पुराने कचरे से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों से निपटना है। परियोजना शुरू होने के एक वर्ष के भीतर शहर में निर्माण सामग्रियों के एकत्र पुराने और अवैध कचरे के पूरे बैकलॉग को साफ किया जाएगा। इस अवधि के बाद इस परियोजना के लिए चयनित एजेंसी बिना किसी शुल्क के कचरे को एकत्र, परिवहन और संसाधित करेगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शेयर बाजार में मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए 52.50 लाख , ठगों के 10 खातों में भेजी रकम, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने स्टॉक मार्केट में निवेश करने पर कई गुना रिटर्न का झांसा देकर एक शख्स से 52 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले नवीन कुमार सिन्हा ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम ग्रुप पर स्टॉक मार्केट से जुड़ा एक लिंक मिला था। उसमें शेयर मार्केट में निवेश पर काफी लाभ दिलाने की बात कही गई थी। इसके बाद व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर उन्हें झांसे में लिया गया। इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच 10 अकाउंट में कई बार में 52 लाख 50 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। इस दौरान जालसाज एक फर्जी पर लाभ दिखाया। जब रकम निकालने का प्रयास किया तब उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया और संपर्क तोड़ लिया गया। इसके बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। अब साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 29 जनवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “चार मंडलों के यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचाएगा रोडवेज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पश्चिमी यूपी के चार मंडलों के 17 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए रोडवेज निगम ने कवायद शुरू की है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) रूट को अंतिम रुप दे रहा है। 17 जिलों तक एयरपोर्ट से बस संचालन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा और अनुमोदन के बाद इन रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी।

दरअसल, ग्रीनफील्ड नोएडा एयरपोर्ट तक अभी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है। ऐसे में जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों के साथ ही अब रोडवेज निगम ने भी एयरपोर्ट का 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पश्चिमी यूपी के 17 जिलों तक बस सेवा की तैयारी में है। इसके अलावा, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी अंतरराज्यीय बस सेवा का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिलहाल मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व आगरा मंडल के जिले को इससे जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। यहां बता दें कि सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण ने 25 रुटों पर ई- बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन सभी 25 रूटों पर दौड़ने वाली 500 ई बसें सीसी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन समेत सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस रहेगी। सीट गुणवत्ता अन्य बसों की तुलना में काफी आरामदायक होगी। हाई रेजोल्यूशन कैमरे की देखरेख में यात्री बसों में सफर कर सकेंगे। ई बसों में पॉवर ब्रेक, इमरजेंसी किट व बटन समेत सभी प्रकार की सुविधा को विकसित किया जाएगा

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 29 जनवरी 2025 का प्रमुख समाचार “छिजारसी जाम से निजात के लिए 640 मीटर लंबे फ्लाईओवर की परियोजना रद” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नेशनल हाईवे नंबर-9 की तरफ से छिजारसी के रास्ते फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) पर आने जाने वाले लोगों को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए अब छिजारसी के आसपास सड़क चौड़ीकरण करने की तैयारी है। पहले यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, लेकिन अब यह परियोजना रद हो गई है। बता दें कि छिजारसी के आसपास अतिक्रमण का मकड़जाल है। यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल सर्वे करा रहा है। अब तक सर्वे में सामने आया है कि नेशनल हाइवे नंबर 9 स्थित छिजारसी कट से छिजारसी गोलचक्कर तक करीब 640 मीटर सड़क को दोनों ओर करीब आठ मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस रास्ते तीन लेन की सड़क को विकसित किया जा सके। साथ ही दो मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाए, क्योंकि वर्तमान में इस रास्ते पर डेढ़ लेन की सड़क है, जिस पर अतिक्रमण है। इसलिए आठ मीटर सड़क चौड़ी कर करीब 11 मीटर पर तीन लेन संचालित होगी, दो मीटर का फुटपाथ बनेगा। फुटपाथ व सड़क पर व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले अतिक्रमण न करें। इसलिए फुटपाथ किनारे बोलार्ड के जरिये वैरिकेडिंग की जाएगी। जिन लोगों ने अपना मकान, दुकान, होटल, अस्पताल, वाणिज्यिक पतिष्ठान को बढ़ाकर सड़क तक कर लिया है, उनको तोड़ कर पीछे की और समेटा जाएगा, क्योंकि यह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है। सड़क चौड़ीकरण का काम सिंचाई विभाग और जिस पर आने वाला खर्च नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा। काम में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण में सर्वे करने वाली कंसलटेंट कंपनी को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें कहा गया है कि जल्द सड़क की कार्ययोजना तैयार कर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिससे इसका अध्ययन कर प्रस्ताव को आगे भेज कर इस पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही इसे शीघ्र अमल में लाया जा सके।

दैनिक जागरण के 29 जनवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “डाक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी से दिलाई तीन वर्षीय बच्चे को जिंदगी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-137 में फेलिक्स अस्पताल के डाक्टरों ने तीन वर्षीय मासूम की तीन घंटे सर्जरी कर गंभीर विकृति और चेहरे की समस्या से निजात दिलाई। रामपुर के सोनकपुर के तीन वर्षीय प्रियांशु को चेहरे और आंखों की गंभीर विकृतियों के कारण 13 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रियांशु के ऊपरी पलक की कोलोबोमा, आंखों के ढक्कन और श्लेष्म झिल्ली की कमी व कटे तालू, दाहिने कान की विकृति की समस्या थी। उसकी ईएनटी, पीडियाट्रिशियन, कार्डियोलाजिस्ट, पीडियाट्रिक सर्जन व प्लास्टिक सर्जन ने ईको, सीटी स्कैन, रेडियोलाजिकल जांच के बाद सर्जरी की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपांजली आर्या ने टीम के साथ बच्चे की दाईं आंख की पलक को सर्जरी से री-कंस्ट्रक्शन किया। एनेस्थीसियालाजिस्ट डा. विवेक पुष्प की देखरेख में हाई रिस्क एनेस्थीसिया के बाद सर्जरी हुई। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दैनिक जागरण के 29 जनवरी के अंक में “बेटी का आधार कार्ड संशोधित करा मां ने बेच दी करोड़ों की संपत्ति, केस” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मां ने बेटी का आधार संशोधित करा उसके नाम से दर्ज करोड़ों दी। बेटी पहले पति की संपत्ति बेच की है, जिसकी मौत करीब 24 वर्ष पहले हो गई थी। 11 वर्ष पहले महिला पति के साथ रह रही सुनवाई नहीं करने पर दूसरी शादी कर है। पुलिस के पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर बीटा दो आरोपित महिला खिलाफ धोखाधड़ी धाराओं में मामला दर्ज कोतवाली में समेत तीन के समेत अन्य किया है। कोतवाली प्रभारी मुताबिक, ईकोटेक दाऊपुर निवासी विद्युत गोयल के प्रथम क्षेत्र के ग्राम नवाब सिंह ने दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2001 में भाई सुल्तान की मौत हो गई थी। भाई के परिवार में पत्नी कोमल है। वर्ष कोमल को उसके थी। इसके बाद विमला व बेटी 2013 में विमला ननिहाल छोड़ आई बागपत के दौसा निवासी अनिल के साथ दूसरी शादी कर ली थी। इस दौरान पति की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जीवाड़ा कर कोमल के मतदाता पहचान पत्र में अनिल के स्थान पर उसके भाई सुल्तान का नाम व गांव का पता दर्ज करा दिया। आइडी का दुरुपयोग व जाली कागजात तैयार कर विमला ने कोमल की जमीन बेच दी। जालसाजी में विमला के साथ संजीव कुमार निवासी ग्राम अहमदनगर जिला बागपत, जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम दाउदपुर थाना इकोटेक-एक भी शामिल थे। जमीन के एवज में विमला ने मोटी रकम ली। पीड़ित नवाब का कहना है कि विमला ने बिना हक के जमीन बेच दी। जानकारी होने पर बेटी कोमल ने विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट की। नवाब का आरोप कि स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों के सुनवाई नहीं करने पर कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कोर्ट के आदेश पर मामले में विमला देवी, संजीव कुमार व जीतेंद्र कुमार पर केस दर्ज किया है।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post