Monday, 17 March 2025

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर कसा शिकंजा, EOW को लिखा पत्र

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की दो परियोजनाओ में वित्तीय अनियमितता की…

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर कसा शिकंजा, EOW को लिखा पत्र

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की दो परियोजनाओ में वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली को पत्र लिखकर आग्रह किया है। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 1589.27 करोड़ रुपए बकाया है। इन लोगों ने योजना के तहत फ्लैट बनाए। आवंटन किया और पैसे प्राधिकरण में न जमाकर अन्य परियोजनाओं में लगा दिए।

प्राधिकरण ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-03 सेक्टर-100 में 1 लाख 20 हजार वर्गमीटर जमीन का आवंटन 24 दिसंबर 2008 को रेड फोर्ट जहॉगीर प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड व नाम बदलकर ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज को किया गया। 30 दिसंबर 2008 को कंपनी के नाम लीज डीड की गई। आवंटी पर करीब 495.85 करोड रुपए बकाया है। जमा करने के लिए प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी किए।

प्राधिकरण ने बताया कि इस परियोजना के प्रमोटर विदुर भरद्वाज, निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह सूरी, गुरुबक्श सिंह , सुभाष बेदी और कल्याण यनमेंद्र ने परियोजना के फ्लैट बेचकर तृतीय पक्षीय अधिकार पैदा किए और पैसा प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं करके अन्य स्थानों पर लगाया गया। जिससे फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। साथ ही प्राधिकरण को वित्तीय हानि का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्राधिकरण में उक्त परियोजना के प्रमोटर की वित्तीय अनियमितताओं के लिए ईओडब्ल्यू को पत्र लिखा है।

Noida News :

इसके अलावा भूखंड संख्या जीएच-05 सेक्टर-110 में 1 लाख 64 हजार 120 वर्गमीटर का आवंटन 10 दिसंबर 2009 को ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को किया गया। 29 दिसंबर 2009 को लीज डीड की गई। इस परियोजना पर प्रमोटर का करीब 1093.42 करोड़ बकाया है। ये पैसा बिल्डर ने अब तक प्राधिकरण में जमा नहीं किया। इस परियोजना में उक्त प्रामोटर ने फ्लैट बेचकर पैसा कमाया। लेकिन प्राधिकरण में जमा नहीं किया। प्राधिकरण में ईओडब्ल्यू को जांच के लिए आग्रह किया है। Noida News :

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post