Monday, 17 March 2025

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

Noida News :  जालसाज ने एक युवती को उसके पिता का परिचित बताते हुए ऑन लाइन (Online) ज्यादा पैसा ट्रांसफर…

पिता का दोस्त बताकर बेटी से की ऑनलाइन ठगी

Noida News :  जालसाज ने एक युवती को उसके पिता का परिचित बताते हुए ऑन लाइन (Online) ज्यादा पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) होने का झांसा देकर 18 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती के पिता ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ थाना फेस 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

गायत्री वाटिका सोसायटी गढ़ी चौखंडी में रहने वाले ओपी श्रीवास्तव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी के मोबाइल फोन पर 17 जनवरी को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह उसके पिता का परिचित है। उसके पिता के खाते में उसे 2000 हजार रुपए भेजने थे, लेकिन गलती से खाते में 20000 रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी मजबूरी बताते हुए 18000 रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा। उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर उसकी बेटी ने उसके खाते में 18000 रुपए भेज दिए। इसके बाद उसकी बेटी ने जब उससे इस बारे में बताया तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने उक्त नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया बदनाम

थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनाकर उसे बदनाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर शरारती तत्व द्वारा उसका चरित्र हनन किया जा रहा है।
सेक्टर 120 में रहने वाले आलोक पांडे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने कूट रचना कर उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है। इस आईडी पर अपमानजनक तथ्यों को प्रसारित कर उसका चरित्र हनन किया जा रहा है। उसके परिचितों ने जब इस आई डी के बारे में बताया तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ 7 अगस्त को नोएडा की साइबर सेल में शिकायत की थी।

आलोक पांडे का कहना है कि फर्जी फेसबुक आईडी पर गलत तथ्य पेश कर उसका चरित्र हनन कर सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। Noida News :

नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल, ऑन लाइन देखें कितनी है देनदारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post