हरिश्चंद्र भाटी बने भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य,लगा बधाईयों का तांता

राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर हरिश्चंद्र भाटी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ यह दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

हरिश्चंद्र भाटी
हरिश्चंद्र भाटी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Dec 2025 02:35 PM
bookmark

Noida News : गौतमबुद्धनगर की सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने जिले के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र भाटी को भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना है। पार्टी नेतृत्व की ओर से रविवार को इस निर्णय की घोषणा होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। खास बात यह है कि भाटी को दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है, जिसे संगठन में उनके अनुभव और भरोसे की दोहराई गई मुहर माना जा रहा है।

नोएडा में बधाइयों का सिलसिला

घोषणा के बाद नोएडा स्थित उनके आवास पर शुभचिंतकों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आना-जाना शुरू हो गया। दिनभर बधाई देने वालों का क्रम जारी रहा। समर्थकों का कहना है कि गौतमबुद्धनगर से राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी मिलना जिले के लिए भी एक संदेश है कि संगठन में नोएडा की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर हरिश्चंद्र भाटी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ यह दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

संगठन में लंबा अनुभव

पार्टी सूत्रों के मुताबिक हरिश्चंद्र भाटी की पहचान आरएसएस की मूल पृष्ठभूमि से जुड़े एक संगठनात्मक कार्यकर्ता के रूप में रही है। वे 1998 में भाजपा नोएडा महानगर के पहले अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 2001 में गौतमबुद्धनगर के पहले जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उन्हें मिली। संगठन में विभिन्न भूमिकाओं के बाद 2003 में मेरठ प्रांत में विभाग संयोजक की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई थी। वे दो बार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

कई राज्यों के चुनावों में निभाई जिम्मेदारी

पार्टी के अनुसार, संगठनात्मक कामकाज में सक्रिय रहने के चलते उन्हें कई चुनावी अभियानों में भी जिम्मेदारी दी जाती रही है। जानकारी के मुताबिक वे 2017 में बिहार और 2014 में कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए भेजे गए थे। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी अलग-अलग स्तर पर उन्हें संगठन की ओर से जिम्मेदारियां मिलती रही हैं।

सामाजिक संतुलन के संकेत भी जोड़कर देख रहे पार्टी सूत्र

वहीं कुछ पार्टी सूत्रों का कहना है कि गौतमबुद्धनगर-नोएडा क्षेत्र में सामाजिक समीकरणों को साधने और गुर्जर समाज को संगठन में बेहतर प्रतिनिधित्व का संदेश देने के लिहाज से भी यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है। हालांकि पार्टी स्तर पर इसे संगठनात्मक अनुभव और कार्यशैली के आधार पर लिया गया फैसला बताया जा रहा है। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा दहेज विवाद : कार जब्त रखने पर पति सहित 5 पर मुकदमा

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार 7 जून 2025 को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी।

नोएडा सेक्टर-20 थाने में दहेज उत्पीड़न और कार कब्जे का केस दर्ज
नोएडा सेक्टर-20 थाने में दहेज उत्पीड़न और कार कब्जे का केस दर्ज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Dec 2025 01:47 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न और दहेज में दी गई कार को जबरन अपने पास रखने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अदालत में शिकायत देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज को लेकर दबाव बनाते रहे और अब उसके नाम पर पंजीकृत हुंडई क्रेटा कार लौटाने से भी इनकार कर रहे हैं। अदालत के निर्देश पर सेक्टर-20 पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता (अनामिका काल्पनिक नाम), जो नोएडा के सेक्टर-27 में रहती है, ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी अभिषेक कसाना से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार 7 जून 2025 को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी।

कार लौटाने से इनकार

शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसके नाम पर रजिस्टर्ड हुंडई क्रेटा कार ससुराल पक्ष ने जबरन अपने पास रख ली है। कई बार मांगने के बावजूद कार वापस नहीं की जा रही। पीड़िता ने यह भी आशंका जताई कि उस पर दबाव बनाने या उसे झूठे मामले में फंसाने की नीयत से आरोपी उक्त वाहन का इस्तेमाल किसी दुर्घटना या किसी गंभीर अपराध में कर सकते हैं।

नोएडा पुलिस को कोर्ट का निर्देश, FIR दर्ज

पीड़िता का कहना है कि उसने नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी शिकायत देकर कार बरामद कर उसे सुपुर्द कराने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मामला अदालत पहुंचा। सुनवाई के बाद न्यायालय ने थाना सेक्टर-20 पुलिस को पति अभिषेक कसाना सहित ससुराल पक्ष के अन्य आरोपियों—सुभाष, पप्पू, संतोष, साक्षी और सन्नी—के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्रशासन का बड़ा फैसला: स्कूलों में बदलेगा पढ़ाई का फॉर्मेट

GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।

नोएडा–ग्रेटर नोएडा में धुंधप्रदूषण की चादर, स्कूल टाइमिंग पर असर
नोएडा–ग्रेटर नोएडा में धुंध/प्रदूषण की चादर, स्कूल टाइमिंग पर असर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Dec 2025 10:01 AM
bookmark

Noida News : नोएडा–ग्रेटर नोएडा की बिगड़ती हवा ने एक बार फिर स्कूलों की व्यवस्था बदल दी है। गौतमबुद्ध नगर में लगातार खराब वायु गुणवत्ता के बीच जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। GRAP-4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अगले आदेश तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।

कक्षा 5 तक पूरी तरह ऑनलाइन

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार नोएडा में प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि मौजूदा प्रदूषण के दौर में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम बढ़ा सकता है, इसलिए उनकी कक्षाएं घर से ही संचालित करने का फैसला लिया गया है।

6 से 9 और 11वीं के लिए हाइब्रिड व्यवस्था

नोएडा डीएम के निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होंगी। यानी जरूरत के अनुसार ऑनलाइन और फिजिकल दोनों माध्यमों से पढ़ाई कराई जा सकेगी। इसी तरह 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी हाइब्रिड मोड में शिक्षण व्यवस्था लागू की गई है, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो और विद्यार्थियों की सुरक्षा भी बनी रहे।

सभी बोर्ड के स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर लागू

डीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला GRAP की डायरेक्शन संख्या-83 (17.09.2024) के तहत लिया गया है। यह निर्देश नोएडा जिले में चल रहे हर बोर्ड के स्कूलों पर (चाहे वे बेसिक शिक्षा हों या माध्यमिक) एक समान लागू होंगे। साथ ही, जिले के सभी कोचिंग सेंटरों को भी आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से साफ कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से नियमित चलती रहनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रदूषण का स्तर जब तक खतरनाक बना रहेगा, यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। Noida News