Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही एक अनोखा सीन (नजारा) देखने को मिलेगा। ग्रेटर नोएडा में एक ही स्थान पर एकत्र होकर देश भर के 600 बच्चे (बेटे तथा बेटियां) एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते हुए नजर आएंगे। ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास यह खास सीन 18 मार्च से लेकर 25 मार्च तक देखने को मिलेगा।
Noida News
होगा मुक्केबाजी का मुकाबला
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलैक्स है। ग्रेटर नोएडा के इसी कॉम्पलैक्स में 18 से 25 मार्च के बीच राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता होगी। ग्रेटर नोएडा में होने वाली यह प्रतियोगिता सब जूनियर बालक तथा बालिका वर्ग की राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम आयु के बालक तथा बालिका आपस में भिड़ेंगे। राष्ट्रीय स्तर की ग्रेटर नेाएडा में हो रही इस प्रतियोगिता में देश भर के 600 प्रतिभावान बच्चे अपनी मुक्केबाजी का प्रदर्शन करके प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास करेंगे।
ग्रेटर नोएडा के बच्चे भी दिखाएंगे पंच का दम
ग्रेटर नोएडा में होने वाली इस प्रतियोगिता के विषय में यूपी बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव प्रमोद कुमार और सादोपुर जेएसबी अकादमी के कोच प्रमोद कुमार ने बताया कि पथिक स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता होगी। गाजियाबाद में अभ्यास शिविर 17 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 19 मार्च से मैच होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच 24 व 25 मार्च को होने की संभावना है। 26 मार्च को प्रतियोगिता समापन के बाद टीमें प्रस्थान करेंगी। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रदेशों के स्कूलों, अकादमी से जुड़े जूनयिर सब खिलाड़ी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में लगभग 30 टीम मुक्केबाजी में दम दिखाएंगी।
वहीं, प्रमोद कुमार ने बताया कि बादलपुर के मिलक गांव निवासी सोनम को यूपी टीम का कोच बनाया गया है। टीम को गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में शुरू होने वाले अभ्यास शिविर में सोनम उत्तर प्रदेश की टीम को अभ्यास कराने के लिए से रवाना हो गईं हैं। रिया और मुक्ता ने हाल ही में गाजियाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
बसपा प्रमुख मायावती गठबंधन में हुई शामिल, एक प्रदेश में गठबंधन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।