Monday, 5 May 2025

बना एक नया रिकार्ड, 11 घंटे में हुआ 19768 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड…

बना एक नया रिकार्ड, 11 घंटे में हुआ 19768 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बना है। यहां नोएडा प्राधिकरण ने लगातार 11 घंटे तक 220 उद्योगपतियों के इंटरव्यू लेकर 11 उद्योगपतियों को एक ही दिन में 19768 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है। नोएडा में नए उद्योग लगाने के लिए शुरू की गई नई साक्षात्कार नीति के तहत यह आवंटन किया गया है। नोएडा शहर के अलग-अलग औद्योगिक सेक्टरों में 11 उद्योगपतियों को 11 (ग्यारह) प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

Noida News in hindi

नोएडा प्राधिकरण की इंटरव्यू से प्लॉट देने की योजना

आपको बता दें कि नोएडा शहर एक औद्योगिक नगरी है। नोएडा अपने छोटे-बड़े उद्योगों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस शहर की पूरी व्यवस्था नोएडा प्राधिकरण संचालित करता है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर में उद्योाग लगाने के लिए हाल ही में अपनी अलॉटमेंट पॉलिसी (आंवटन प्रक्रिया) में बदलाव किया है। यह बदलाव नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक एवं अवस्थाना विकास आयुक्त (IDC) मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया। अब नोएडा में फैक्ट्री लगाने के लिए उद्योगपतियों को प्लॉट लेने के लिए ड्रॉ अथवा ई-नीलामी की प्रक्रिया के झमेले में नहीं फंसना पड़ता है। अब सीधे इंटरव्यू लेकर उद्योगपतियों को प्लॉट अलॉट किया जाता है। इसी योजना के तहत मंगलवार को 220 उद्योगपतियों के इंटरव्यू लेकर ग्यारह (11) उद्योगपतियों को फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट आवंटित किए गए।

इन 11 उद्योगपतियों को मिले इंडस्ट्री के प्लॉट

नोएडा संवाददाता अरूण सिन्हा के अनुसार नोएडा प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड आवंटन योजना के तहत 11 घंटे तक चले साक्षात्कार के बाद 11 लोगों को आवंटन के लिए सुपात्र मानते हुए उनका चयन किया गया। साक्षात्कार प्रात: 11.00 बजे से रात तकरीबन 10.00 बजे तक चला।

जिन लोगों को भूखंडों के आवंटन के लिए सुपात्र माना गया है उसमें एसएबीएस फ्युचरिस्टिक प्रा.लि. को सेक्टर-164 में 17700 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। वहीं यूनाइटेड एकता इंजीनियरिंग उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-164 में 1000 वर्ग मीटर, अल्केमी डिजाइंस को सेक्टर-164 में 1000 वर्गमीटर, नीर इंफो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को इसी सेक्टर में 1000 वर्ग मीटर, तथा सेक्टर-164 में ही हांग गुआंग डी टेक्नोलॉजी इंडिया प्रा0.लि. को 1000 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया। एक्सोटिक मिली प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-80 में 3210 वर्ग मीटर, दि प्रोफेशनल हेयर सैलून एंड स्पा इंडिया प्रा.लि. को सेक्टर-8 में 204 वर्ग मीटर, मैक्सपोस्चुर लिमिटेड को सेक्टर-8 में 204 वर्गमीटर, लुरोप्लास्ट सोल्यूशंस प्रा.लि. को सेक्टर-80 में 802 वर्गमीटर, आरएमएसी को सेक्टर-80 में 500 वर्ग मीटर तथा आशीष फोइल्स प्रा.लि. को सेक्टर-158 में 450 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित हुआ है।

औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने सभी आवेदकों का सेक्टर-18 स्थित रेडीसन ब्लू होटल में साक्षात्कार लिया था। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम भी मौजूद थे। यह साक्षात्कार दो चरणों में प्रात: 11.00 बजे से रात तकरीबन 10.00 बजे तक चला।

Noida New

14 भूखंडों के लिए हुए साक्षात्कार में सिर्फ 11 लोगों को ही सुपात्र माना गया। दो चरणों में 110-110 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार किया गया था। इस योजना के लिए 31 दिसंबर 2023 तक कुल 220 लोगों ने आवेदन किया था।

इस साक्षात्कार के दौरान सेक्टर-7 में 405.62 वर्गमीटर, सेक्टर-8 में 1218.23 वर्गमीटर तथा सेक्टर-8 में ही 110.89 वर्गमीटर भूखंड के लिए कोई भी आवेदक सुपात्र नहीं पाया गया। Noida New

यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post