नोएडा में नौसेना दिवस समारोह में भरतनाट्यम प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा

1971 के भारत-पाक युद्ध के निर्णायक नौसैनिक अभियानों को स्मरण करते हुए भारतीय नौसेना की वीरता की गौरवशाली परंपरा तथा देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाले पुरुषों और महिलाओं के प्रति समुदाय की गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

jalvayu 1
भरतनाट्यम की भव्य प्रस्तुति
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar14 Dec 2025 02:28 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर (JVCC), में 13 दिसंबर को नौसेना दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नोएडा में हुए इस समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल सी. आर. प्रवीन नायर, AVSM, NM, कंट्रोलर पर्सनल सर्विसेज थे, जिनका स्वागत रियर एडमिरल बृजेश झांग, अध्यक्ष, JVCC द्वारा गर्मजोशी से किया गया।

भारतीय नौसेना के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया

अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष ने भारतीय नौसेना के अदम्य साहस, पेशेवर दक्षता और बलिदान को नमन किया। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के निर्णायक नौसैनिक अभियानों को स्मरण करते हुए भारतीय नौसेना की वीरता की गौरवशाली परंपरा तथा देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाले पुरुषों और महिलाओं के प्रति समुदाय की गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। समुद्री विषय पर आधारित भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और यह संध्या के सबसे अधिक सराहे गए आकर्षणों में से एक रही।

1971 के युद्ध के दौरान हुए अनुभव साझा किए

सज्जित नौसैनिक दिग्गज कमांडर विजय कपिल, वीआरसी, NM(G), तथा कमांडर गिल, एनएम(जी), ने 1971 के युद्ध के दौरान अपने प्रथम-हस्त अनुभव साझा किए, जिससे नौसैनिक अभियानों और युद्धकालीन साहस की दुर्लभ झलक मिली। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय नौसेना देश के तटों की सुरक्षा के लिए तीव्र गति से विस्तार कर रही है और भारतीय शिपयार्ड पहले से कहीं अधिक तेजी से युद्धपोतों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रगति की मजबूत नींव रखने वाले नौसैनिक दिग्गजों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा दिग्गजों से संवाद का अवसर प्रदान करने के लिए JVCC के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। समारोह का समापन नौसेना बैंड की जोशीली प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने कार्यक्रम में भव्यता और देशभक्ति का संचार किया। इस समारोह में 350 से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की।


अगली खबर पढ़ें

नोएडा में खाद्य विभाग ने 21 प्रतिष्ठानों पर लगाया 50 लाख रुपये का जुर्माना

खाद्य विभाग के अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मामले 2021 से 2024 के बीच लिए गए खाद्य सैंपलों से जुड़े हैं। जांच में पनीर, खोया, मिठाइयाँ, मसाले, डेयरी उत्पाद, पैकेज्ड स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे।

mithai ki dukan
मिठाई की दुकान
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Dec 2025 04:46 PM
bookmark

Noida/Greater Noida News : खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस कार्रवाई में 21 मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट्स और फूड ब्रांड्स पर कुल 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

संबंधित प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया

खाद्य विभाग के अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ये मामले 2021 से 2024 के बीच लिए गए खाद्य सैंपलों से जुड़े हैं। जांच में पनीर, खोया, मिठाइयाँ, मसाले, डेयरी उत्पाद, पैकेज्ड स्नैक्स और रेडी-टू-ईट फूड मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे। लंबे समय से अदालत में लंबित मामलों की सुनवाई पूरी होने के बाद अब संबंधित प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया।

गड़बड़ी पाए गए उत्पाद

जांच में पता चला कि 21 प्रतिष्ठानों से पनीर, गुलाब जामुन, खोया, मसाले, पैकेट फूड, सरसों का तेल और रिफाइंड आॅयल के सैंपल लिए गए। लैब में टेस्टिंग के दौरान ये सभी सैंपल फेल पाए गए। इन मामलों में संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे, जो पिछले कई सालों से लंबित थे।

जुर्माने का विवरण

* कुछ बड़े प्रतिष्ठानों पर 4.5 लाख रुपये तक का जुर्माना

* कई प्रतिष्ठानों पर 3 से 3.6 लाख रुपये

* छोटी दुकानों पर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक

आगे की कार्रवाई

सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिलेभर में खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाती है। यदि सैंपल फेल होता है, तो पहली बार चेतावनी दी जाती है और दूसरी बार लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाती है। खाद्य विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से समझौता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा पुलिस में फेरबदल, बदले गए 22 चौकी प्रभारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है, ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

नोएडा पुलिस जोन में बदलाव, फील्ड टीमों को नई कमान
नोएडा पुलिस जोन में बदलाव, फील्ड टीमों को नई कमान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar12 Dec 2025 05:13 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा जोन में तैनात 22 चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 5 उपनिरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि कई अहम चौकियों और थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

किन-किन चौकियों में बदले प्रभारी

  • उपनिरीक्षक पंकज सहरावत (थाना सेक्टर-39) → चौकी प्रभारी सेक्टर-41
  • उपनिरीक्षक दीपांशु शर्मा → चौकी प्रभारी सेक्टर-44
  • उपनिरीक्षक शिशपाल → चौकी प्रभारी सलारपुर
  • उपनिरीक्षक अजय कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22
  • उपनिरीक्षक विकास कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-54
  • उपनिरीक्षक प्रताप सिंह → चौकी प्रभारी हरिदर्शन
  • उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी अरावली
  • उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-06
  • उपनिरीक्षक अमित कुमार → चौकी प्रभारी गोल चक्कर
  • उपनिरीक्षक पवन कुमार → चौकी प्रभारी झुंडपुरा
  • उपनिरीक्षक राम मेहर सिंह → चौकी प्रभारी बरौला

5 उपनिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भेजे गए

  • उपनिरीक्षक सचिन तोमर → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक शिवांग → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक आयुष मलिक → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार → रिजर्व पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक राहुल प्रताप → रिजर्व पुलिस लाइन

थानों में भी नई तैनाती

  • उपनिरीक्षक विकास राणा → थाना सेक्टर-24
  • उपनिरीक्षक राहुल यादव → थाना सेक्टर-24
  • उपनिरीक्षक सुशील कुमार → थाना फेस-1
  • उपनिरीक्षक आनंद कुमार → थाना सेक्टर-49
  • महिला उपनिरीक्षक शिल्पा चिकारा → थाना सेक्टर-39

नोएडा में क्या बदलेगा?

अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव का सीधा असर पुलिसिंग की गति और ग्राउंड लेवल मॉनिटरिंग पर दिखेगा। नोएडा जोन की कई चौकियां ऐसी हैं, जहां रोजाना भीड़, ट्रैफिक दबाव और शिकायतों की संख्या ज्यादा रहती है ऐसे में नई तैनाती से गश्त, सत्यापन, त्वरित रिस्पॉन्स और अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। Noida News