Noida News : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार की धूम नोएडा की कई सोसाइटी में देखने को मिली। वहीं नोएडा के सेक्टर 119, एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में एल्डिको ओनर्स एसोसिएशन ने जन्माष्टमी के मौके पर खास कार्यक्रम रखा। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर दिया गया। वहीं सोसाइटी के बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दिन में कान्हा की लीलाओं से जुड़े नृत्य, गीतों और म्यूजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन भक्तिरस गीतों पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कान्हा का अभिषेक कर पाया चरणामृत Noida News
दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद कान्हा के जन्मदिन पर विशेष अभिषेक किया गया। कान्हा के अभिषेक में एल्डिको निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लड्डू गोपाल को माखन मिश्री से भोग लगाया और सुंदर वस्त्रों आभूषणों से खूबसूरत तरीके से सजाया है।
भजन कीर्तन कर झूले में झुलाया, काटा केक Noida News
आपको बता दें कि कन्हैया के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं और भजन गायको ने मनमोहक प्रस्तुति से कान्हा को रिझाया। कान्हा के जन्मदिन पर नन्हे कान्हा को पालने में झूलाकर भाव में श्रद्धालु नाचे और थिरके। आरती और प्रसाद वितरण से पहले श्रद्धालुओं ने कान्हा के जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई। सभी कार्यक्रमों में सोसाइटी के सैंकड़ों निवासी श्रद्धालु शामिल हुए।
नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी तोड़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।