Friday, 4 October 2024

नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी तोड़ी

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां…

नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी तोड़ी

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में कुर्सी पर बैठने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी उसे इतनी बूरी तरह पीटा गया है कि रीढ़ की हड्डी में काफी गहरी चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार दनकौर क्षेत्र स्थित के विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर पांच छात्रों ने एक छात्र को पीट डाला। इस कारण उसके सिर व रीढ़ की हड्डी काफी चोट आई है। इस हमले के बाद पीड़ित छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके पिता ने तीन छात्रों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है।

कैंटीन में कुर्सी पर बैठा था छात्र Greater Noida News

आपको बता दें कि अलीगढ़ के खेड़ा बुजुर्ग गांव का लोकेश कुमार विगत कुछ समय से ग्रेटर नोएडा में रह रहा है। वह दनकौर क्षेत्र स्थित नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में बीए सेकंड ईयर का छात्र है। इस मामले में छात्र के पिता अधिवक्ता देवराज सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि लोकेश विश्वविद्यालय की कैंटीन में एक कुर्सी पर बैठा था। जहां अन्य छात्र आशु कसाना, कपिल, अंकित व दो अज्ञात छात्रों ने उसे जबरन कुर्सी से उठने लगे।

कुर्सी से किया हमला

इसके बाद जब पीड़ित ने विरोध किया है आरोपियों ने कुर्सी उठाकर उसके सिर में मार दी। नीचे गिराकर पीठ पर कुर्सी से वार पर वार करने लगे। बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए है। घटना में लोकेश कुमार को काफी चोटें आईं, जिसको विश्वविद्यालय के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की हालत नाजुक होने के कारण उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया। बताया जाता है कि घटना के बाद से ही पीड़ित छात्र आईसीयू में भर्ती है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। Greater Noida News

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा नोएडा शहर, मंदिरों उमड़ी लाखों की भीड़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1