Noida News : नोएडा /ग्रेटर नोएडा तथा उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में होम बायर्स की समस्याओं को सुलझाने के लिए बनाई गई यूपी रेरा में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। नोएडा में इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यूपी रेरा के दफ्तर से एक होम बायर्स से रिश्वत मांगने के आरोप में अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।
कई वर्षों बाद भी होम बायर्स को नहीं मिली फ्लैट्स की डिलीवरी
आपको बता दें कि नोएडा ग्रेटर नोएडा और उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में बड़ी-बड़ी सोसाइटियां बनाकर बिल्डरों ने हजारों फ्लैट्स बुक किए हैं। लेकिन इन फ्लैट्स की डिलीवरी कई वर्षों बाद भी होम बायर्स को नहीं मिली है। होम बायर्स की इस समस्या को सुलझाने के लिए तथा उन्हें फ्लैट का पोजीशन दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में यूपी रेरा का गठन किया गया है। लेकिन अब यूपी रेरा के दफ्तर में ही भ्रष्टाचार चरम पर फैल रहा है।
यूपी रेरा के दफ्तर से एक अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया
ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा टूू क्षेत्र में यूपी रेरा के दफ्तर से एक अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक बायर्स को 2018 में एक बिल्डर सोसाइटी में फ्लैट का पोजीशन मिलना था लेकिन 2025 हो जाने के बावजूद उसे फ्लैट का पोजीशन नहीं मिला है। इस मामले में यूपी रेरा में केस चल रहा था। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की सेटलमेंट के लिए यूपी रेरा के दफ्तर में तैनात एक अकाउंटेंट ने उनसे 50000 रुपये की रिश्वत मांगी। 5000 रुपये उन्हें एडवांस में देने थे। इसकी जानकारी उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अकाउंटेंट को 5000 रुपये दिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो ने अकाउंटेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि यूपी रेरा ना तो उन्हें अपने फ्लैट का पोजीशन दिला पा रहा है और ना ही उनकी डिले पेनल्टी दिला पा रहा है। यूपी रेरा में रिश्वत कांड का खुलासा होने के बाद होम बायर्स परेशान और नाराज हैं। Noida News
यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर शुरू होंगी औद्योगिक गतिविधियां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।