Noida News : रील के इस जमाने में लोगों के सिर रील बनाने का चस्का कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि लोग रील बनाने के चक्कर में हर हद पार करने को तैयार है। हाल कुछ यूं है कि हर तरफ बस रीलबाजों का आलम नजर आता है। चंद लाइक्स और व्यूज पाने के चलते लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं और धड़ाधड़ा कोई न कोई वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। इन रील प्रेमियों में कई रीलबाज ऐसे भी हैं जो सख्ती के बावजूद कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेटेस्ट Viral Video उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर का है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में दो रीलबाजों को रील बनाने का चस्का काफी मंहगा पड़ गया है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इन युवकों को एक बार नहीं बल्कि दो बार ऐसा करना मंहगा पड़ा है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां दो युवक अगस्त में सीज हुई कार को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे थे लेकिन दोनों ने थाने में ही रील बनानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने रालबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए दोबारा कार सीज कर दिया है।
स्टाइल मारकर पहुंचे थे थाने
महज 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक स्टाइल मारते हुए सेक्टर-126 थाने के अंदर घुस रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में तेज धुन में एक हरियाणवी रैप सॉन्ग बज रहा है जिसमें बीयर, कट्टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। इस बीच थाने में खड़ी सीज कार भी दिखाई दी। बता दें कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच की और मामला सही पाए जाने पर कार फिर से सीज कर दी। देखें वीडियो…
मना करने के बावजूद नहीं सुधरे आरोपी
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में मुकुल नामक इस लड़के की कार को सीज किया गया था। वो चौराहे पर अपने दोस्त के साथ कार में बैठकर स्टंटबाजी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकुल की कार को सीज कर दिया गया था। मामला कोर्ट में पहुंचा तो कार को छोड़ देने का आदेश मिला लेकिन इसके बावजूद दोनों बाज नहीं आए और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए थाने में रील बनाने लगे। जिसके बाद मुकुल की कार को दोबारा से सीज कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है। Noida News
नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का खुलेगा स्टोर, CM योगी ने किया शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।