Wednesday, 16 October 2024

नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का खुलेगा स्टोर, CM योगी ने किया शिलान्यास

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी…

नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का खुलेगा स्टोर, CM योगी ने किया शिलान्यास

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी नोएडा में अपना स्टोर खोलने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि Ikea नोएडा में अपना स्टोर खोलेगी। जिसका शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कर दिया है। इस दौरान  उनके साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे। आईकिया के इस स्टोर का निर्माण नोएडा के सेक्टर 51 में किया जाएगा।। इसके लिए कंपनी करीब 6000 करोड़ का निवेश करेगी।

आइकिया ने 2018 में खोला था पहला स्टोर

मिली जानाकरी के अनुसार स्वीडिश कंपनी आइकिया ने भारत में पहला स्टोर साल 2018 में हैदराबाद मे खोला था। इसके बाद 2020 में मुंबई में अपना दूसरा स्टोर खोला था। अब भारत में आइकिया का तीसरा बड़ा स्टोर खुलने वाला है। जिसका शिलान्यास सीएम योगी ने किया था। इस स्टोर की खास बात यह है कि यह स्टोर के साथ पहला शॉपिंग मॉल भी होगा। अबतक आइकिया (Ikea) कंपनी भारत में 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।

आईकिया (IKEA)

बता दें आईकिया (IKEA) के स्टोर बाकी फर्नीचर रिटेल स्टोर्स से कई मामलों में अलग हैं।आईकिया का स्टोर एक सेल्फ-सर्विस मॉडल पर आधरित है। जहां ग्राहक उत्पादों को देख सकते हैं, चुन सकते हैं और खुद ही खरीदारी प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं। इसी के साथ इसके स्टोर्स में ग्राहकों को उत्पादों को सीधे लेने और असेंबल करने की सुविधा भी दी जाती है।

कहां बनाए जाते हैं Ikea के स्टोर

दरअसल आईकिया के स्टोर अक्सर बड़ी जगहों पर ही बनाए जाते है, ताकि ग्राहकों को हर सुविधा दी जा सके। आईकिया के स्टोर में आपको ओपन एरिया, कैफेटेरिया, और बच्चों के लिए खेलने की जगह भी दी जाती है। इनका उद्देश्य ग्राहकों को एक अनुभव प्रदान करना है, न कि केवल खरीदारी तक सीमित रखना।

Ikea की शुरूआत

बताते चले की आईकिया की स्थापना साल 1943 में इंगवार कंपार्ड (Ingvar Kamprad) ने स्वीडन में हुई थी। शुरुआत में यह एक मेल-ऑर्डर कंपनी थी जो छोटे उत्पादों जैसे पेन, घड़ियां, गहने, और अन्य घरेलू सामान को बेचा करती थी। फिर इस कंपनी ने 1948 में  फर्नीचर बेचना शुरू किया, और उसके बाद यह फर्नीचर में ही विशेषज्ञ बन गई। Noida News

उत्तर प्रदेश का अनोखा शिव मंदिर, जिसकी रखवाली करता है मेंढक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post