Thursday, 26 December 2024

DM का सख्त आदेश, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर बनी गाइड लाइन न मानी तो…

Noida News : नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल में बच्ची के साथ हुई हैवानियत का मामला लगातार तूल…

DM का सख्त आदेश, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर बनी गाइड लाइन न मानी तो…

Noida News : नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल में बच्ची के साथ हुई हैवानियत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस मामले पर गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त आदेश दिए हैं। DM ने सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर बनी गाइड लाइन का पालन करने का आदेश दिए हैं।

शनिवार को नोएडा में कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जब स्कूल प्रिंसिपल से अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मिलने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया। इस बात को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बच्चों के माता-पिता ने इस मामले को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिले। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त आदेश दिए हैं।

डीएम ने दिए सख्त आदेश

कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता गौतमबुद्धनगर के जिले अधिकारी मनीष कुमार के पास पहुंचे। उन्हें बताया कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले भी बच्चों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल प्रबंधकों को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन आदेशों का पालन न करने पर स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन है और सभी स्कूलों को इन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। अगर कोई स्कूल गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर एक कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला मजिस्टे्रट, डीआईओएस और बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। Noida News

कैम्ब्रिज स्कूल पर अभिभावकों का प्रदर्शन, रेपिस्ट को पनाह देने के खिलाफ लोगों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post