Tuesday, 3 December 2024

कैम्ब्रिज स्कूल पर अभिभावकों का प्रदर्शन, रेपिस्ट को पनाह देने के खिलाफ लोगों का हंगामा

Noida News : नोएडा के नामी स्कूल कैम्ब्रिज के खिलाफ आज अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा। अभिभावकों ने रेप करने…

कैम्ब्रिज स्कूल पर अभिभावकों का प्रदर्शन, रेपिस्ट को पनाह देने के खिलाफ लोगों का हंगामा

Noida News : नोएडा के नामी स्कूल कैम्ब्रिज के खिलाफ आज अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा। अभिभावकों ने रेप करने वाले व्यक्ति को पनाह देने के आरोप में कैंब्रिज स्कूल के खिलाफ हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी अभिभावकों को गुस्सा शांत नहीं हुआ है। मौके पर काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। अभिभावकों का कहना है कि घटना को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार क्लास टीचर और स्कूल प्रशासक को जमानत दे दी गयी है। इनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।

बच्ची के साथ हुई थी घिनौन हरकत

आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल जूनियर विंग में पढ़ती है। बच्ची पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। वह और उनकी पत्नी बेटी को डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद पिता ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में जो भईया प्लेट देते हैं, उन्होंने दो दिन पहले उसके साथ गंदी हरकत की थी।

मामला को की थी छुपाने की कोशिश

पीड़िता के पिता ने पत्र में विस्तार से बताया कि उन्होंने 9 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 अक्टूबर को उन्हें और उनकी बच्ची को स्कूल लेकर गई। स्कूल पहुंचने पर जब उन्होंने जूनियर विंग की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को बुलाने का अनुरोध किया तो स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची से सभी स्टाफ की पहचान करवाई, जिसमें उसने बार-बार एक ही व्यक्ति को पहचाना। इस पहचान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और क्लॉस टीचर तथा स्कूल प्रशासक को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन इन दोनों को जमानत मिल चुकी है। जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ नित्यानंद अभी जेल में है।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों में डर

प्रदर्शन में मौजूद अधिकतर अभिभावकों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है और पुलिस ने भी हल्की धाराओं में मामला दर्ज जिसके बाद क्लास टीचर व स्कूल प्रशासक को जमानत मिल गई। इस बात से अभिभावक नाराज हैं। अभिभावकों को समझाने के लिए मौके पर पुलिस आला अधिकारी भी मौजूद थे। Noida News

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 26 अक्टूबर को, कई एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post