Thursday, 27 February 2025

रेव पार्टी के आरोप को लेकर एल्विश यादव ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा

Noida News :  मशहूर यूट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) की…

रेव पार्टी के आरोप को लेकर एल्विश यादव ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा

Noida News :  मशहूर यूट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता रह चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें लगतार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में एल्विश यादव सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए रेव पार्टी(Rave Party) का खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

Noida News

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Famous Youtuber Elvish Yadav) की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल नोएडा  (Noida City) में एल्विश यादव एक रेव पार्टी में करैत और कोबरा सांपों के विष की सप्लाई के मामले में लगातार घिरते जा रहे हैं। ऐसे में एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है कि, ‘मैं सांपों के विष वाली रेव पार्टी में शामिल नहीं था। एल्विश का कहना है कि रेव पार्टी के दौरान वह मुंबई में थे और उन पर एक संस्था द्वारा झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) लगातार सबूत जुटा रही है और नोएडा पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।

एल्विश यादव ने किया सलमान खान के साथ होने का दावा

एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक वीडियो के जरिए अपनी बेगुनाही साबित करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एल्विश यादव यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि रेव पार्टी (Rave Party) के दौरान वो मुबंई में थे और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के साथ शूटिंग कर रहे थे। आगे उनको यह कहते हुए देखा जा सकता है कि इस केस से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है।

एल्विश ने लोगों को किया चैलेंज

यूट्यूबर एल्विश यादव ने आरोप लगाने वाले लोगों को चैलेंज करते हुए कहा, कि पहले पुलिस को उनके रेव पार्टी (Rave Party) में शामिल होने की बात साबित करनी होगी। आगे उन्होंने पीपल फॉर एनिमल संस्था (People For Animals Organization) के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है और जिन लोगों द्वारा मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं उनका काम ही है नामी लोगों पर आरोप लगाकर उनसे पैसों की उगाही करना। एल्विश ने वीडियो के माध्यम से साफ-साफ कह दिया है कि. “अगर रेव पार्टी में मेरी मौजूदगी साबित कर दी जाएगी तो मैं वहीं करूंगा जो बोला जाएगा।”

 

पुलिस लगातार कर रही जांच

रेव पार्टी में एल्विश यादव के मौजूद न होने के दावों के बीच पुलिस की ओर से एक बड़ा दावा किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, हम सबूत इकट्‌ठा कर रहे हैं जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की यह वीडियो खूब वायरल हो रही है।

Noida News : यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए अपनाया अनोखा हथकंडा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post