Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 27 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कुत्ते ने बुजुर्ग महिला को काटा, बुरी तरह जख्मी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सिटी-2 के 12वें एवेन्यू में लावारिस कुत्ते ने मंगलवार रात बुजुर्ग महिला को काट लिया। ई-टावर में परिवार के साथ रहने वाली सीमा वह करीब रात 9:30 बजे बेसमेंट में लिफ्ट की तरफ जा रही थीं। उसी दौरान कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। महिला के पैर में काफी घाव है। उन्होंने किसी प्रकार कुत्ते को भगाने की कोशिश की, जिससे वह नीचे गिर गई और उठकर लिफ्ट की तरफ दौड़ीं। इस दौरान बेसमेंट में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। जानकारी के बाद परिवार के लोग उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। अभी उनकी हालत खराब है। एओए सदस्यों ने बताया कि सोसाइटी में लोगों से लावारिस कुत्तों को बेसमेंट में फीडिंग न करने की चेतावनी दी गई है। बेसमेंट में फीडिंग कराने वाले लोगों पर अब कार्रवाई की जाएगी। डॉग पॉलिसी के अनुसार, हाल ही में कुछ कुत्तों की नसबंदी कराई गई थी। साथ ही प्राधिकरण को भी उन्होंने लावारिस कुत्तों को लेकर शिकायत दी है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “यूक्रेन की कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के नाम पर 68 लाख की ठगी, कंपनी के सीईओ, निदेशकों पर दर्ज की रिपोर्ट, जांच जारी ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूक्रेन की बेवरेज कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के नाम पर 68 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी की सीईओ, चार निदेशक और ऑपरेशनल मैनेजर के खिलाफ कोतवाली फेज-1 में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट की जांच पुलिस कर रही है।
सेक्टर-1 स्थित जिपकॉन फूड एंड बेवरेजस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक संगरपाल ने कोर्ट में अर्जी दी है कि सेक्टर-142 में न्यू एज बेवरेजस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएबीआइपीएल) कंपनी का दफ्तर है। कंपनी का मुख्यालय यूक्रेन में है। यह कंपनी एनर्जी ड्रिंक्स, साफ्ट ड्रिंक्स का कारोबार करती है। मार्च 2023 में एनएबीआइपीएल का जिपकॉन कंपनी के बीच डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए करार हुआ था। आरोप है कि शुरुआत में आधारभूत ढांचे के लिए 30 लाख रुपये का निवेश करवाया गया। दिसंबर 2023 में डेढ़ प्रतिशत की छूट को समाप्त कर दिया। जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक कर्मचारियों नहीं दिए गए। इस तरह के वेतन भुगतान का 23 लाख नहीं 68 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है। पीड़ित पक्ष की तरफ से सिस्टम हैक कर डाटा चोरी करने का भी आरोप लगाया गया। कोर्ट के आदेश पर कंपनी की सीईओ इरयाना, निदेशक रोमन बोंडर, यूरी राक, यूरी बयोकरिज, उदय जिंदल और प्रबंधक आपरेशन शिल्पी कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 27 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “सरस आजीविका मेले की लखपति महिलाओं को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण, दुनिया भर में अपने उत्पाद पहुंचा सकेंगी महिलाएं” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि भारतीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में ग्रामीण विकास विकास मंत्रालय के सहयोग से लखपति दीदी को निर्यात के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने के लिए आवश्यक कौशल सिखाया जा रहा है। है। प्रशिक्षण देने वाली अंजली भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में निजी कंपनी की मदद से स्वयं सहायता समूहों को निर्यात मानकों, व्यापार नीतियों और पैकेजिंग तकनीकों की जानकारी रही है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और उनके उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है। इसी क्रम में उन्हें बारीकियां बताई जा रही हैं, जिसके माध्यम से महिलाएं अपने उत्पाद को विदेश में भी निर्यात कर सकेंगी। इसके सीधा असर उनके व्यवसाय पर पड़ेगा और वैश्विक स्तर पर महिलाएं भारत के हस्तनिर्मित उत्पादों को निर्यात कर देश की अर्थ व्यवस्था में योगदान दे सकेंगी।
अमर उजाला के नोएडा संस्करण में 27 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “गार्डेनिया एम्स ग्लोरी की बिल्डिंग जर्जर, स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग, सोसाइटी निवासियों का दावा, शासन और प्रशासन से 25 बार की जा चुकी है शिकायत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया एम्स ग्लोरी सोसाइटी के 1400 से अधिक परिवारों को अपने घर में खतरा नजर आ रहा है। यही वजह है कि वे लंबे समय से स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं हो रही। रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का दावा है कि शासन-प्रशासन को अब तक 25 से अधिक पत्र और ईमेल कर स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग जा चुकी है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है। सोसाइटी निवासी ‘प्रभा गुप्ता और पुनीत धनखड़ ने बताया कि यहां पर करीब 1450 फ्लैट बने हैं, जिनमें 2015 से लोगों ने रहना शुरू कर दिया था। सोसाइटी में एक्सपेंशन ज्वॉइंट की समस्या है। इस वजह से बारिश का पानी बेसमेंट. में भर जाता है। इससे बेसमेंट के पिलर खराब हो रहे हैं और पिलर का प्लास्टर झड़ रहा है। पिलर के सरिये बाहर निकल रहे हैं। ऐसी स्थिति रही तो पिलर दिन पर दिन कमजोर होते जा रहे हैं। ऐसे में हमारी ओर से स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए लगातार मांग की जा रही है। यदि हमें स्थिति पता होगी तो मरम्मत के लिए बिल्डर से कह सकेंगे। अभी हमारी बात कोई नहीं सुन रहा है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 27 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “’डिलीवरी’ से पूर्व ‘आशा’ ने वसूला ‘इनाम’, जांच शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में बुधवार को आशा वर्कर पर एक गर्भवती की डिलीवरी से पहले इनाम की एवज में स्वजन से 3500 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। सुबह दस बजे मां और नवजात को डिस्चार्ज कराने से पहले पति ब्रिजेंद्र ने सीएमएस को फीडबैक में इनाम वसूलने की शिकायत की। सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को आशा के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगी। सेक्टर-63 में चोटपुर के ब्रिजेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। पिछले दिनों गर्भवती पत्नी रिंकी के नौ माह पूरे हो गए थे। सोमवार को उन्हें अचानक पेट में दर्द होने लगा था। उन्होंने क्षेत्र की एक आशा को फोन से सम्पर्क किया। उसकी मदद से एम्बुलेंस में रिंकी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि वहां आशा ने रिंकी की डिलीवरी से पहले इनाम में साढे तीन हजार रुपये मांगे। उनसे कहा कि अंदर नर्स व अन्य लोगों को देना पड़ता है। पत्नी की हालत खराब होने की वजह से उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी आशा को मजबूरी में इनाम राशि दे दी। फिर रिंकी ने एक नवजात को जन्म दिया। मंगलवार को दिनभर अस्पताल में रहने के बाद चिकित्सकों ने बुधवार को डिस्चार्ज करने को बोल दिया। अस्पताल में नियम है कि सीएमएस सभी मरीज और उनके स्वजन से जिला अस्पताल में कमियां व व्यवस्थाओं पर फीडबैक लेती हैं। इसी में, ब्रिजेंद्र ने उन्हें लिखित में शिकायत दी कि आशा वर्कर ने पैसे लिए हैं। सीएमएस ने तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए।
दैनिक जागरण के 27 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “केबल डालने के बाद गड्ढे भरना भूले तो ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण के रोकथाम के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। जिससे प्रदूषण से लोगों को परेशानी न हो। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता को ठेकेदारों पर कार्रवाई करने पत्र लिखा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि विद्युत लाइन डालने के लिए ठेकेदारों के द्वारा कराई गई। खुदाई के बाद गड्ढे खुले पड़े हैं, जिन्हें भरा नहीं गया है। जिससे खुले गड्डों में लोगों के गिरने का डर तो-रहता ही है साथ ही वाहनों की आवाजाही से खुले में पड़ी मिट्टी उड़ने से प्रदूषण होता है। खुदाई के बाद गड्ढों से निकलने वाली मिट्टी पर नियमों के अनुसार खुले में रखी मिट्टी के ढेर पर ग्रीन शेड से ढका नहीं जाता है। जिससे धूल उड़ने से प्रदूषण हो रहा है। साथ ही काम करने के बाद जगह-जगह केबल खुले में छोड़ देते हैं। विद्युत निगम को अपने ठेकेदारों पर स्वयं कार्रवाई करनी होगी। कार्रवाई न करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार निगम को कार्रवाई के लिए अवगत कराता रहेगा। यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता हरीश बंसल को फोन लगाने पर उन्होंने नहीं उठाया, मैसेज भी किया गया है।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नोएडा में आयोजित होगा रेसलिंग गोल्ड कप ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला कुश्ती एसोसिएशन एवं ड्रीमिंग मांक द्वारा नोएडा इंडोर स्टेडियम में दो से चार मई तक रेसलिंग गोल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव राजेश सिंह ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ की अनुमति व नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से प्रतियोगिता होगी।
ड्रिमिंग मांक के सीएमडी अनुराज श्रीवास्तव ने बताया कि भारत की प्राचीन संस्कृति से जुड़े इस खेल ने भारत के पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। ऐसे आयोजन से स्थानीय पहलवानों को अनुभवी राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के साथ खेलने का अवसर प्राप्त होगा। राजेश • सिंह का कहना है कि नोएडा अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ की ओर अग्रसर है, जिससे सभी अपनी-अपनी तरह से मनाएंगे। जिला कुश्ती एसोसिएशन द्वारा यह आयोजन उसी की एक कड़ी है। अनुराज ने बताया कि प्रतियोगिता में संगीता फाउंडेशन, राजमाता चेरिटेबल ट्रस्ट, सुर्याशी ग्रुप, राधा बिल्डकान, मनी ट्री, चंद्रभान भान सिंह और रवि पाठक का सहयोग रहेगा।
नोएडा शहर के सारे समाचार, 26 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।