Friday, 28 February 2025

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो हुए लंगड़े

Noida News : मोहियापुर गांव में बीते दिनों लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ…

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो हुए लंगड़े

Noida News : मोहियापुर गांव में बीते दिनों लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों से लूटे गए रुपए, पिस्टल, तीन तमंचे बरामद हुए हैं।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ Noida News

आपको बता दें कि सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस डंपिंग यार्ड के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार सवार चार युवकों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर युवक रुकने के बजाय भागने लगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त कार का पीछा किया। खुद को घिरा देखकर कार से उतरे चार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य को पुलिस ने दबोच लिया। एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में दीपक कुमार, कनोज उर्फ शाका को गोली लगी है।

uttar pradesh noida police Encounter of robbery accused in Greater Noida  four arrested | ग्रेटर नोएडा में लूट के आरोपियों का एनकाउंटर, 4 अरेस्ट: 2  को पैर में लगी गोली, 2 को

दो लोगों को किया गिरफ्तार

घायल बदमाशों के साथी सचिन उर्फ चतरू व अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे, लूट की घटना से संबंधित 112600, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुए हैं।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने 11 अगस्त की रात्रि को मोहियापुर गांव में लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाशों के फरार साथी की तलाश की जा रही है। उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। Noida News 

नोएडा बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट के बीच सुबह 7 बजे से चलेगी मेट्रो

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post