Noida News : यदि आप शराब पीने के शौकिन हैं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के यूपी के जिलों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में शामिल यूपी के जनपद गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत पूरे यूपी में एक खास दिन के लिए देसी और विदेशी मदिरा के सभी ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसकी तो खैर नहीं।
Noida News in hindi
दरअसल, हम आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस समारोह को पूरे देश में मनाए जाने का आह्वान किया गया है। अयोध्या के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत अन्य जनपदों में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री, वीवीआईपी, बड़े कारोबारी पहुंच रहे हैं।
इस दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 22 जनवरी को देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है। इस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
आम लोगों के लिए खुल जाएगा राम मंदिर
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है। दुनिया भर के दिग्गज इस दिन राम की नगरी में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
स्कूल कालेजों में छुट्टी का ऐलान
आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को सभी स्कूलों और कालेजों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राइ डे रहेगा और कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी।
बंद रहेगी मांस की दुकानें
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों ने इस दिन अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाक़ात कर, उनको एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपने इस फैसले की जानकारी दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखा जाएगा। इस संबंध में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस बारे में एक पत्र भी सौंपा।
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।