Monday, 5 May 2025

शहरी विकास के मॉडल का अध्ययन करने नोएडा पहुंचा मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल

Noida News : मंगोलिया से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (12.04.2025) नोएडा का दौरा किया। यह दौरा शहरी नियोजन…

शहरी विकास के मॉडल का अध्ययन करने नोएडा पहुंचा मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल

Noida News : मंगोलिया से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (12.04.2025) नोएडा का दौरा किया। यह दौरा शहरी नियोजन और आधारभूत संरचना विकास के उन्नत मॉडलों का अध्ययन करने की उद्देश्य से किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मंगोलियाई सांसद और चेयर पर्सन व अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित थे।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत प्राधिकरण में डॉ. लोकेश एम ने किया

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत सेक्टर-06 स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन में डॉ. लोकेश एम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी, सुश्री वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री स्वतंत्र कुमार, वित्त नियंत्रक के साथ क्रांति शेखर, विशेष कार्याधिकारी, अरविंद कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, सुश्री मीना भार्गव, महाप्रबंधक, आर. पी. सिंह, महाप्रबंधक, तेजवीर सिंह, सहायक महाप्रबंधक एवं सुश्री शोभा कुशवाहा सहायक महाप्रबंधक भी उपस्थित थे।

प्रतिनिधि मंडल को नोएडा की आधारभूत संरचना के बारे में बताया

इस दौरान मंगोलियाई अधिकारियों को नोएडा में उपलब्ध आधारभूत संरचना और शहरी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यत: सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्मार्ट सिटी तकनीकें और जनसुविधाओं पर चर्चा की गई। मंगोलिया के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस विषय पर विशेष चर्चा केंद्रित की कि नोएडा का विकास मॉडल मंगोलिया में एक नए शहर के निर्माण के लिए किस प्रकार प्रेरित कर सकता है।

प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न आईटी कैम्पसों का दौरा किया

प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विभिन्न आईटी कैम्पसों का भी दौरा किया, जिससे उन्हें नोएडा की शहरी योजना, क्रियान्वयन और आईटी हब के रूप में इसके विकास की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने सेक्टर 16 स्थित माइक्रोसॉफ्ट कैम्पस, सेक्टर 144 में एनएसएल टेकजोन, और सेक्टर 145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कैम्पस का दौरा किया। यह दौरा शहरी विकास और योजना के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Noida News

शहर के मुद्दो को लेकर फोनरवा के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री नन्द गोपाल नन्दी से की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post