Saturday, 16 November 2024

गंगाजल की सप्लाई बंद होने से नोएडा के लोगों को नहीं मिल रहा पानी

Noida News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार प्लांट से गंगाजल की सप्लाई बंद होने का असर नोएडा में…

गंगाजल की सप्लाई बंद होने से नोएडा के लोगों को नहीं मिल रहा पानी

Noida News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार प्लांट से गंगाजल की सप्लाई बंद होने का असर नोएडा में दिखने में लगा है। नोएडा के कई इलाकों में पानी नहीं मिलने और गंदा पानी आने की शिकायत नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से की गई। नोएडा जल विभाग के अधिकारियों ने नलकूप, रेनीवेल और यूजीआर से पानी देने का दावा नोएडा के लोगों से किया है।

Noida News

दरअसल छिजारसी के पास तीन दिन मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण अभी नोएडा के लोगों को गंगाजल नहीं मिल रहा है। दावा है कि 16 अप्रैल से नोएडा के लोगों को पूरी क्षमता से गंगाजल मिलना शुरु हो जाएगा। सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट और जल निगम गाजियाबाद के अधिशासी अभियंता उन्मेश शुक्ला ने बताया कि छिजारसी के पास गंगाजल लाइन में फाल्ट है। इसका मरम्मत कार्य कराया जाना जरूरी थी। इसके लिए 13 से 15 अप्रैल तक 100 क्यूसेक प्लांट बंद रखा जाएगा।

मंगलवार को मिल सकता है गंगाजल

आपको बता दें कि शुक्रवार शाम छह बजे से सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट को बंद कर दिया गया है। सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट से ट्रांस हिंडन और नोएडा शहर में होने वाली गंगालजल की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। संभवत 16 अप्रैल से नोएडा शहर को गंगाजल देना शुरू कर दिया जाएगा। जबकि 50 क्यूसेक वाले प्लांट से 20 क्यूसेक गंगाजल नोएडा को दिया जा रहा है। वहीं नोएडा शहर के कई सेक्टर, सोसायटी और इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गंदे पानी की आपूर्ति हुई।

20 दिनों से आ रहा मिट्टी मिला हुआ पानी

नोएडा के सेक्टर 82 निवासी राहुल ने बताया कि पाकेट सात में गंदे और बदबूदार पानी की स्पलाई की जा रही है। कई जगह पर कम दबाव से पानी आने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को अन्य विकल्प से पानी भंडारित करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं नोएडा के सेक्टर 122 निवासी भूषण ने बताया कि ब्लाक पीके में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। 20 दिनों से पानी नमकीन और मिट्टी मिला हुआ आ रहा है। इससे पानी का उपयोग पीने में नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत अवर अभियंता से की जा रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने दी जानकारी

नोएडा शहर के सेक्टर 23 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बी 15 से 30 वाली लाइन में लोगों को कई दिनों से कम दबाव से पानी मिल रहा है। तीन माह पहले पुरानी लाइन बदलवाने के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन काम नहीं हो सका। अब लाइन की मरम्मत कराई गई तो लाइन में से पेड़ों की जड़ निकल रही हैं।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post