Monday, 5 May 2025

समाजसेवी आरपी सिंह राणा कर रहे हैं अनोखी सेवा

Noida News : समाजसेवा करना हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा का कार्य रहा है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में अनेक सामाजिक…

समाजसेवी आरपी सिंह राणा कर रहे हैं अनोखी सेवा

Noida News : समाजसेवा करना हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा का कार्य रहा है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में अनेक सामाजिक संगठन समाज की सेवा का काम कर रहे हैं। इन्हीं संगठनों में शामिल है सोसायटी फॉर एनवायरमेंटल एण्ड डेवलपमेंट एलायन्स (सेडा) नामक प्रमुख सामाजिक संस्था। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता आरपी सिंह राणा सेडा के माध्यम से समाजसेवा का अनोखा काम कर रहे हैं।

सेडा के द्वारा प्रदान कर रहे हैं नोएडा पुलिस को फर्स्ट एड किट

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय समाजसेवी आरपी सिंह राणा का मत है कि किसी भी घटना तथा दुर्घटना के समय प्राथमिक चिकित्सा का सबसे अधिक महत्व है। प्राथमिक चिकित्सा के इसी महत्व को समझते हुए आरपी सिंह राणा नोएडा पुलिस कमिश्नरी के पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को फर्स्ट एड किट नि:शुल्क बांट रहे हैं। यह काम सेडा नामक सामाजिक संगठन की देख-रेख में किया जा रहा है। अभी तक सेडा के पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में फर्स्ट एड किट नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में तैैनात पुलिसकर्मियों को बांट चुके हैं।

बुधवार को ग्रेटर नोएडा में बांटी गर्ई फर्स्ट एट किट

सेडा द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि बुधवार को सेवायोगी आरपी सिंह राणा द्वारा ग्रेटर नोएडा के बीटा एवं कासना थाने के अतिरिक्त विभिन्न पुलिस चौकियों जैसे साइट-5 व UPSIDA गेट पुलिस चौकी एवं पिंक पुलिस बूथ तथा कुछ 112 पुलिस पेट्रोलिंग कैब को “प्राथमिक चिकित्सा किट” साभार भेंट किया गया। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राणाजी राष्ट्रपति भवन में सम्मानित हैं एवं पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से सेडा, सेवाभूमि एवं पांचजन्य जैसे कई अग्रणी सामाजिक संगठनों के मानद अध्यक्ष एवं प्रमुख ट्रस्टी रहते हुए सद्भावना एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में तल्लीन हैं। इससे पूर्व गौतमबुद्धनगर जनपद कारागार में भी 02 मेडिकल बॉक्स प्रदान किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक बृजेश कुमार तथा विभिन्न थाना एवं पुलिस चौकियों के इंचार्ज के साथ ही सेडा के उपाध्यक्ष व सेक्टर-36 ग्रेटर नॉएडा के कोषाध्य्क्ष सुजीत कुमार तिवारी, सेडा के वरिष्ठ सदस्य बिपिन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सेडा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण ने एक मुलाकात में जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त IPS अजय कुमार से मुलाकात कर गौतमबुद्धनगर जनपद के पूरे थानों, पुलिस चौकियों और पिंक पुलिस बूथ की लिस्ट की मांग की जिससे निकट भविष्य में सामाजिक संस्थाओं सेडा एवं सेवाभूमि द्वारा सभी जगह “फर्स्ट-एड किट” प्रदान की जा सके। Noida News

इस ट्रेन में की गई एटीएम की शुरुआत, चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे पैसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post