Noida News : उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का रविवार को छठां दिन है। सोमवार को पीएम मोदी विशेष आयोजन के साथ ही अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का उदघाटन करेंगे। इसके साथ ही नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरा नोएडा राममय हो रहा है।
Noida News in hindi
नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में स्थित मंदिर में रविवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सफलता को लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर बाद सुंदरकांड पाठ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता योगेश सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सेक्टर 11 में निकली रामदूत शोभायात्रा
नोएडा सेक्टर 11 में रविवार की सुबह रामदूत शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र से शुरू हुई, जो विभिन्न स्थानों पर होती हुई सेक्टर 11 के एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, इंदु शर्मा, तरुण, अशोक रस्तोगी, प्रदीप, जयरथ, सुनील गुप्ता, रिचा गुप्ता, संजय गुप्ता, राजीव चावला, सुनीता अग्रवाल, रितु दुग्गल, हीरालाल गुप्ता, अनुज गुप्ता समेत सेक्टर तथा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों पदाधिकारी तथा सदस्य आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।
आज नए मंदिर में रखी जाएगी रामलला की मूर्ति, अनुष्ठान का आज है छठां दिन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।