Monday, 27 January 2025

जलवायु विहार में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, सामान बरामद

Noida News : सेक्टर-47 के जलवायु विहार में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की थाना सेक्टर 49…

जलवायु विहार में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, सामान बरामद

Noida News : सेक्टर-47 के जलवायु विहार में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की थाना सेक्टर 49 पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से चोरी किए गए चांदी के बर्तन, नगदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश पर पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

जवाबी फायरिंग में हुआ था घायल

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 प्रभारी एवं उनकी टीम सेक्टर 50 केंद्रीय विहार गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर आ रहे एक युवक को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार रुकने के बजाय बाइक को मोड़कर भागने लगा। हड़बड़ी में उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश हो घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम संजय पुत्र सरजू निवासी ग्राम कोटिला जनपद प्रतापगढ़ बताया। इसके पास से चोरी की चांदी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी, दो गिलास,3 हजार रुपये, तमंचा कारतूस बरामद हुए। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में संजय ने स्वीकार किया कि उसने सेक्टर 47 के जलवायु विहार टावर के एक मकान में रात्रि के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयों की चोरी की थी। बरामद बाइक के बारे में उसने बताया कि उसने यह बाइक सलारपुर से चोरी की है। पकड़े गए संजय पर करीब 6 मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल संजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। Noida News

स्कूल और घर के सामने से बाइक चोरी

अलग-अलग स्थान से चोरों ने चार दो पहिया वाहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना फेस तीन क्षेत्र के सेक्टर-73 में रहने वाले पंकज कुमार ने अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज कुमार ने बताया कि वह 26 अक्टूबर की रात्रि को सेक्टर 71 शनि मार्केट में सब्जी खरीदने गया था। उसने अपनी स्कूटी ग्लोबल स्कूल के बाहर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब वह सब्जी खरीद कर वापस लौटा तो उसकी स्कूटी गायब थी। थाना फेस दो में ग्राम गेझा निवासी संजय ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। Noida Newsv

घर के बाहर से चोरों ने बाइक चोरी की

ग्राम इलाहाबास में रहने वाले अंबुज कुमार ने थाना फेस 2 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 दिसंबर की रात्रि को उसके घर के बाहर से चोरों ने बाइक चोरी कर ली। उसने अपनी बाइक की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान से बाइक की चाबी उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में रहने वाले नरेश कुमार छाबड़ा ने अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। Noida News

दोस्तों के साथ नोएडा की सोसाइटी में गया था LLB छात्र, 7वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post